Movie prime
Ad

Varanasi: शहर में लगे लगभग 360 कैमरे नहीं कर रहे काम, अवैध पार्किंग के खिलाफ चलेगा अभियान
 

कैन्ट स्टेशन के सामने फ्लाईओवर के नीचे बनेगी पार्किंग- हरियाली के साथ होगा सौंदर्यीकरण, स्मार्ट सिटी को सौंपा गया प्रस्ताव तैयार करने का जिम्मा
 

Ad

 
varanasi
WhatsApp Group Join Now

Ad

वाराणसी, भदैनी मिरर। शहर की पार्किंग व्यवस्था को दुरुस्त करने और अव्यवस्था पर रोक लगाने के लिए नगर निगम, वाराणसी में सोमवार को नगर आयुक्त अक्षत वर्मा की अध्यक्षता में पार्किंग प्रबंधन समिति की बैठक हुई। बैठक में शहर के विभिन्न इलाकों में नई पार्किंग की व्यवस्था, अवैध पार्किंग पर कार्रवाई और तकनीकी सुधार पर कई अहम निर्णय लिए गए।

Ad
Ad
Ad

बैठक के दौरान सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव ने पार्किंग व्यवस्था को लेकर प्रस्ताव प्रस्तुत किया। वहीं अपर पुलिस उपायुक्त (यातायात) ने जानकारी दी कि शहर में लगे लगभग 360 कैमरे फिलहाल काम नहीं कर रहे हैं। इस पर नगर आयुक्त ने स्मार्ट सिटी के मुख्य अभियंता को तत्काल कैमरे दुरुस्त कराने के निर्देश दिए।

Ad


कैन्ट स्टेशन फ्लाईओवर के नीचे बनेगी हरियाली वाली पार्किंग

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि चौकाघाट से लहरतारा तक बने फ्लाईओवर के नीचे विभिन्न स्थानों पर पार्किंग स्थल और हरियाली विकसित करने का प्रस्ताव स्मार्ट सिटी द्वारा तैयार किया जाएगा। साथ ही, कैन्ट स्टेशन के सामने फ्लाईओवर के नीचे हरियाली के साथ पार्किंग बनाने का भी निर्णय हुआ, जिससे यात्रियों और स्थानीय लोगों को पार्किंग सुविधा मिलेगी।

Ad


अवैध पार्किंग पर कार्रवाई के निर्देश


नगर आयुक्त ने बताया कि बिना अनुमति के कई स्थानों पर अवैध रूप से पार्किंग संचालित की जा रही है। इस पर सहायक नगर आयुक्त को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
इसी तरह, कोतवाली थाना के सामने जहां फिलहाल PAC की गाड़ियां खड़ी होती हैं, वहां नए पार्किंग स्थल बनाए जाने का भी निर्णय लिया गया।


निजी पार्किंग के लिए तय हुआ भूमि मानक

बैठक में यह भी निर्णय हुआ कि निजी पार्किंग संचालकों के लिए भूमि का आकार निर्धारित किया जाएगा - 

दोपहिया वाहनों के लिए 4 वर्ग मीटर,
चारपहिया वाहनों के लिए 23 वर्ग मीटर,
बसों के लिए 30 वर्ग मीटर भूमि की आवश्यकता होगी।

साथ ही रात में सड़कों पर पार्किंग (नाइट पार्किंग) की सुविधा बढ़ाने के लिए शहर में अधिक से अधिक स्थान चिन्हित करने के निर्देश दिए गए।


पुलिस लाइन की पुरानी गाड़ियों की नीलामी का निर्णय


अपर पुलिस उपायुक्त यातायात ने बैठक में सुझाव दिया कि पुलिस लाइन में खड़ी पुरानी गाड़ियों के लिए डंपिंग यार्ड बनाया जाए।
इस पर सहमति बनाते हुए नगर आयुक्त ने कहा कि पुरानी गाड़ियों की नीलामी कराकर स्थान खाली कराया जाएगा।
बैठक में अपर नगर आयुक्त संगम लाल, जोनल अधिकारी मृत्युंजय नारायण मिश्र, मुख्य अभियंता स्मार्ट सिटी अमरेन्द्र तिवारी, पीटीओ अखिलेश पांडेय, सहायक अभियंता एलडीए जितेंद्र सिंह और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

 

Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB