Movie prime
Ad

वाराणसी : शिवपुर में आंगनबाड़ी कार्यकत्री की सिल-बट्टे से सिर कूंच कर निर्मम हत्या 

सुबह ही सनसनीखेज वारदात, हत्या के बाद कमरे की बाहर से कुंडी बंद कर भागे हत्यारे

Ad

 
hatya
WhatsApp Group Join Now

Ad

दूध बेचकर पति घर लौटा तो हुई जानकारी, पुलिस और फोरेंसिक टीम पहुंची, चार महीने की गर्भवती थी अनुपमा पटेल

वाराणसी, भदैनी मिरर। शिवपुर थाना क्षेत्र लक्ष्मणपुर में गुरूवार की सुबह आंगनबाड़ी कार्यकत्री अनुपमा पटेल उर्फ सीता की सिल-बट्टे से सिर कूंच कर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद उसकी लाश कमरे में छोड़कर हत्यारे कुंडी बाहर से बंद कर भाग निकले। बाद में जब पति घर पहुंचा तो पत्नी का खून से लथपथ शव देख सन्न रह गये। सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम पहुंची। मौके की जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। महिला के सिर और चेहरे पर गंभीर चोट के निशान थे। परिजनों ने बताया कि मृतका चार महीने की गर्भवती थी।

Ad
Ad
Ad

hatya

पति ने मोहल्ले वालों को जानकारी और पुलिस को घटना की सूचना दी। इसके बाद थानाध्यक्ष सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचे। एसीपी कैंट नितिन तनेजा समेत एसओजी की टीम भी मौके पर पहुंची। वारदात की सूचना पर परिवार में कोहराम मचा है। पड़ोसियों और रिश्तेदारों की भीड़ जुट गई। जानकारी के अनुसार लक्ष्मणपुर की रहने वाले शैलेश कुमार दूध बिक्री करते हैं। उनकी पत्नी अनुपमा पटेल आंगनवाड़ी वर्कर हैं। खजूरी केंद्र में उनकी तैनाती थी और खजूरी में ही उनका मायका है। दोनों की शादी 10 साल पहले हुई थी। दोनों की कोई संतान नहीं है। 

Ad

hatya

शैलेश के अनुसार गुरुवार की सुबह 5ः00 बजे मोटरसाइकिल से पैकेट वाला दूध लेने निकले थे। पत्नी ने घर के बाहर आकर उन्हें छोड़ा था। उसे समय वह घर के बाहर झाड़ू लगा रही थी। जब शैलेश 8 बजे दूध लेकर लौटे तो उन्होंने देखा कि घर का दरवाजा खुला है लेकिन पत्नी नहीं है। कमरे की कुंडी के बाहर से बंद थी। उसे खोला तो अंदर पत्नी खून से लतपथ कमरे में फर्श पर पड़ी थी। आसपास के वालों ने बताया कि किसी ने कोई चीख पुकार नहीं सुनी। आशंका जताई जा रही है कि हत्या से पहले हत्यारे ने महिला के मुंह में कपड़ा ठूस दिया था। जिससे उनकी चीख बाहर नहीं आ सकी। पति के आने के बाद जब उसने दरवाजा खोला तो अंदर का नजारा भयावह था।

Ad

 

hatya
hatya

hatya

hatya

nitu

 

Ad