

वाराणसी में सोनार की दुकान पर काम करने वाले युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, कारण स्पष्ट नहीं
सारनाथ थाना क्षेत्र के हवेलिया निवासी 40 वर्षीय मुन्ना लाल मौर्य ने अपने घर के नीचे बने खाली कमरे में फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, कारण की जांच जारी।


वाराणसी, भदैनी मिरर। सारनाथ थाना क्षेत्र के हवेलिया मोहल्ले में एक युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान मुन्ना लाल मौर्य (पुत्र स्वर्गीय झीगुरी प्रसाद मौर्य) निवासी सा-14/104, हवेलिया, थाना सारनाथ के रूप में हुई है।



थाना प्रभारी सारनाथ विवेक त्रिपाठी ने बताया कि यह घटना गुरुवार सुबह करीब 9 बजे की है। मुन्ना लाल ने सुबह अपने घर पर चाय-नाश्ता करने के बाद नीचे बने खाली कमरे में जाकर फांसी लगा ली। जब परिजनों ने उन्हें ढूंढना शुरू किया तो देखा कि कमरे में लटक रहे हैं। परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी।


सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू की और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार मुन्ना लाल किसी सोनार की दुकान पर काम करता था। चर्चा है कि पारिवारिक कलह के चलते उसने यह कदम उठाया होगा, लेकिन अभी तक कारण स्पष्ट नहीं है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और परिजनों व परिचितों से पूछताछ जारी है।

गांव में इस घटना से मातम का माहौल है और लोग यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर किस वजह से उसने यह कठोर कदम उठाया।

