Movie prime
Ad

Varanasi : गंगा में स्नान के दौरान डूबा युवक, शूलटंकेश्वर घाट पर मौत से मचा कोहराम

रोहनिया निवासी 19 वर्षीय उदय पटेल दोस्तों संग गया था गंगा स्नान, गोताखोरों ने शव निकाला बाहर, 10 सालों में 12वीं मौत

Ad

 
Dubna
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

वाराणसी,भदैनी मिरर। गंगा घाटों पर श्रद्धा और आस्था के बीच एक बार फिर हादसे ने दस्तक दी है। रोहनिया क्षेत्र के शूलटंकेश्वर घाट (माधोपुर) पर रविवार को गंगा स्नान के दौरान एक युवक की डूबकर मौत हो गई। मृतक की पहचान उदय पटेल (उम्र 19 वर्ष) के रूप में हुई है, जो बच्छाव गांव, रोहनिया का निवासी था।

Ad

हादसे की पूरी जानकारी

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, उदय अपने दोस्तों के साथ रविवार सुबह गंगा स्नान के लिए घाट पर गया था। स्नान करते समय वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। वहां मौजूद लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की, साथ ही पुलिस और गोताखोरों को सूचना दी।

Ad
Ad

पुलिस ने तत्काल निजी गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला। इस दौरान स्थानीय लोगों ने भी रेस्क्यू में सहयोग किया। परिजन जब तक घाट पर पहुंचे, उदय को पास के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जैसे ही उदय की मौत की खबर घर पहुंची, मां-बाप बेहोश हो गए। परिजनों और गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि शूलटंकेश्वर घाट पर बीते 10 वर्षों में यहाँ दर्जनों लोगों की डूबने से मौत हो गई। इसके बावजूद न तो घाट पर कोई सुरक्षा व्यवस्था है, न ही चेतावनी बोर्ड या गोताखोरों की स्थायी तैनाती। यह घाट अधिक गहरा और फिसलन भरा है, जिससे हादसों की आशंका बनी रहती है।

Ad

life line hospital new

Ad

Ad