वाराणसी : तुलसी घाट पर गंगा स्नान के दौरान डूबकर युवक की मौत, संभल से काशी आया था बाबा विश्वनाथ के दर्शन को




वाराणसी के तुलसी घाट पर गंगा स्नान के दौरान एक युवक की डूबने से मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक स्नान करते हुए अचानक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। जब आसपास के लोगों ने यह दृश्य देखा तो वे शोर मचाने लगे और तुरंत गोताखोरों को सूचना दी।

घंटों की तलाश के बाद मिला शव
घटना की जानकारी मिलते ही गोताखोर मौके पर पहुंचे और युवक को बचाने के लिए गंगा में कूद गए। काफी देर तक खोजबीन करने के बाद भी युवक का कोई पता नहीं चला, जिसके बाद एनडीआरएफ की मदद ली गई। अंततः घंटों की मशक्कत के बाद उसका शव नदी से बरामद किया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने आया था युवक
स्थानीय लोगों के अनुसार, मृतक की पहचान हर्ष कुमार के रूप में हुई, जो संभल जिले का निवासी था। वह वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन करने आया था। घटनास्थल पर मिले बैग से आधार कार्ड बरामद किया गया, जिससे उसकी पहचान की गई। अस्सी चौकी इंचार्ज ने बताया कि युवक के परिजनों से संपर्क किया जा रहा है और शव को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में भेज दिया गया है।


