
वाराणसी : खड़े डंपर से जा भिड़ा युवा बुलेट सवार, बुझ गया परिवार का इकलौता चिराग, मचा कोहराम
एक साल पहले ही हुई थी शादी, लोहता थाना क्षेत्र के विसुनपुर गांव का रहनेवाला था विवेक सिंह



मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के मेहदीगंज नेशनल हाईवे पर हुआ दर्दनाक हादसा
मिर्जामुराद, भदैनी मिरर। मेहंदीगंज गांव के समीप नेशनल हाईवे पर बुधवार की देर रात खड़े डंपर के पिछले हिस्से से बुलेट सवार विवेक सिंह जा भिड़ा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों के सहयोग से एंबुलेंस द्वारा उसे उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर भेजा जा रहा था कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।


जानकारी के अनुसार लोहता थाना क्षेत्र के विसुनपुर गांव का विवेक सिंह (28) अपनी बुलेट मोटरसाइकिल से मिर्जामुराद से अपने घर की तरफ लौट रहा था। मेहंदीगंज गांव के पास नेशनल हाईवे पर खड़े डंपर में पीछे से जा भिड़ा। सूचना पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस स्थानीय लोगों के मदद से एंबुलेंस की सहायता से ट्रामा सेंटर भेजा लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। विवेक परिवार को इकलौता बेटा था और उसकी शादी महज एक साल पहले ही हुई थी।


