Varanasi : काशी राज परिवार की बेटी की जमीन पर अवैध कब्जे की जांच करेगी तीन सदस्यीय एसआईटी टीम




वाराणसी। काशी नरेश डॉ. विभूति नारायण सिंह की छोटी बेटी कृष्ण प्रिया की जमीन पर अवैध कब्जे का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस विवाद को गंभीरता से लेते हुए पुलिस आयुक्त ने एडीसीपी काशी जोन के नेतृत्व में तीन सदस्यीय एसआईटी गठित कर दी है, जो इस प्रकरण की गहन जांच करेगी।

क्या है मामला?
कृष्ण प्रिया के अनुसार, पटना निवासी राकेश कुमार तिवारी ने उनके कोदोपुर स्थित भूखंड को किराये पर लिया था। यह जमीन 1.25 लाख रुपये मासिक किराये पर लीज पर दी गई थी, जहां राकेश ने गिट्टी-बालू का कारोबार शुरू किया। शुरुआत में वह नियमित रूप से किराया देता रहा, लेकिन कुछ महीनों बाद भुगतान बंद कर दिया।

जब कृष्ण प्रिया ने उसे जमीन खाली करने के लिए कहा, तो वह अपना सामान हटाकर चला गया। हालांकि, कुछ समय बाद वह कुछ अन्य लोगों के साथ जबरन जमीन पर काबिज हो गया। जब मना किया गया तो विवाद इतना बढ़ गया कि झगड़े और मारपीट की नौबत आ गई।
दूसरे पक्ष का दावा
वहीं, राकेश कुमार तिवारी ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में कृष्ण प्रिया पर लीज की अवधि समाप्त होने से पहले ही जमीन को किसी और को देने का आरोप लगाया है।

एसआईटी करेगी जांच
पुलिस आयुक्त ने दोनों पक्षों की शिकायत को ध्यान में रखते हुए एडीसीपी काशी जोन के नेतृत्व में एसीपी कोतवाली और रामनगर थानाध्यक्ष की तीन सदस्यीय समिति गठित की है। रामनगर थानाध्यक्ष राजू सिंह ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और दोनों पक्षों के दस्तावेजों की जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद उच्चाधिकारी निर्णय लेंगे।
इस मामले पर पूरे क्षेत्र की निगाहें टिकी हुई हैं, क्योंकि यह एक प्रतिष्ठित राजपरिवार से जुड़ा मामला है। अब देखना होगा कि जांच में क्या निष्कर्ष निकलता है और किस पक्ष को न्याय मिलता है।

