Movie prime

वाराणसी : दिनदहाड़े शिक्षिका के डेढ़ लाख के सोने की चेन लूट ले गये बदमाश

शिवपुर थाना क्षेत्र के पटेल नगर कॉलोनी सेक्टर ए में सुबह हुई घटना

Ad

 
chain loot
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

अग्रसेन कन्या महाविद्यालय परमानंदपुर शिक्षिका है डॉ. सोनम चौधरी, पति है खाद्य रसद विभाग में अधिकारी 

इसी क्षेत्र में है पुलिस अधिकारियों और भाजपा नेता का आवास, फिर भी बदमाशों का हौंसला बुलंद

वाराणसी, भदैनी मिरर। शिवपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। बदमाशों ने रविवार को दिनदहाड़े 9.15 बजे पटेल नगर कॉलोनी सेक्टर ए में शिक्षिका की सोने की चेन लूट ली। इसके बाद बदमाश आराम से भाग निकले। सूचना पर पुलिस पहुंची। शिक्षिका से पूछताछ के बाद पुलिस बदमाशों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। भुक्तभोगी डॉ. सोनम चौधरी अग्रसेन कन्या पीजी कालेज परमानंदपुर में शिक्षिका हैं। उन्होंने बताया कि वह सुबह लगभग 9.15 बजे सब्जी लेकर स्कूटी से अपने घर लौटीं थी। 

Ad

chainloot

अपाचे बाइक से आये थे बदमाश

शिक्षिका जैसे ही घर के सामने स्कूटी खड़ी कर सामान निकालने लगीं। तभी एक अपाचे बाइक पर सवार दो बदमाश उनके पास पहुंचे। अपाचे सवार डॉ. अग्रवाल का पता पूछने के बहाने उनसे बात करने लगे। अचानक पीछे बैठे बदमाश ने उनके गले से सोने की चेन झपट ली और दोनों भागने लगे। शिक्षिका ने शोर मचाते हुए बदमाशों का पैदल पीछा भी किया, लेकिन बदमाश तेजी से निकल गये। शिक्षिका के अनुसार लूटी गई सोने चेन की कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये है। स्थानीय लोगों के अनुसार एक अन्य बाइक सवार ने भी बदमाशों का पीछा करने का प्रयास किया, लेकिन बदमाश उसे भी चकमा देकर निकल गए। बदमाशों में से एक ने हेलमेट पहन रखा था, जबकि दूसरा बिना हेलमेट के था और सफेद रंग का शर्ट पहने था। पीड़िता के पति आदित्य विक्रम वाराणसी में खाद्य सुरक्षा अधिकारी हैं। उनका परिवार पटेल नगर कालोनी छतरीपुर शिवपुर में किराए के मकान में रहता हैं। घटना की सूचना पर एसीपी कैन्ट विदुष सक्सेना, शिवपुर थानाध्यक्ष राजू कुमार, चौकी प्रभारी तरना विशाल सिंह उपनिरीक्षक अमित कुमार मिश्रा समेत पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। शिक्षिका से घटना की जानकारी और बदमाशों का हुलिया जानने के बाद पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई। दरअसल जिस जगह शिक्षिका से चेन की लूट हुई, वहीं पर सहायक पुलिस आयुक्त और उपनिरीक्षक अमित कुमार मिश्रा, चौकी प्रभारी कचहरी प्रवीण मिश्रा और भाजपा के प्रोटोकाल प्रभारी का आवास है। इसके बावजूद पुलिस की सतर्कता का आलम यह है कि दिनदहाड़े बदमाश चेन छिनैती जैसी घटना को अंजाम देकर आराम से निकल जा रहे हैं। 

Ad
Ad

इस क्षेत्र में चोरियों की आ जाती है बाढ़

आपको बता दें कि शिवपुर थाना क्षेत्र में रह-रहकर चोरियों की बाढ़ आ जाती है। शिवपुर थाना क्षेत्र के कांशीराम आवासीय योजना, आसपास, कैंट थाना क्षेत्र के सिकरौल समेत कई क्षेत्रों के बाग-बगीचों और घरों में लाखों के जुए का वारा-न्यारा होता है। जुए में अधिकतर अपराधी किस्म के लोग होते हैं। पुलिस इन सारे अड्डों को जानती है। शिकायतें भी पहुंचती रहती हैं, लेकिन इन पर अंकुश नही लगाया जा सका है। स्थानीय लोगों में घटना को लेकर रोष है और वे पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।
 

Ad
Ad

Ad