वाराणसी: सदर बाजार में शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग, आधा दर्जन दुकानें और वाहन जलकर खाक
थाना कैंट से सटे मीट मार्केट में तड़के लगी आग से मचा हड़कंप, सिलेंडर फटने से गूंजा इलाका—पुलिस और फायर ब्रिगेड की तत्परता से टला बड़ा हादसा
Oct 6, 2025, 09:52 IST
WhatsApp
Group
Join Now

वाराणसी, भदैनी मिरर।वाराणसी के थाना कैंट क्षेत्र से सटे सदर बाजार मीट मार्केट में रविवार तड़के उस समय हड़कंप मच गया जब अचानक एक चिकन रेस्टोरेंट में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग ने आसपास की कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग इतनी भीषण थी कि दुकानों में रखे करीब छह सिलेंडरों में विस्फोट हो गया। धमाकों की आवाज से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग लगने की सूचना मिलते ही कैंट थाना पुलिस ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचित किया और मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कराया।



सूचना पर मौके पर तीन फायर टेंडर की गाड़ियां पहुंचीं और फायर ब्रिगेड कर्मियों ने पुलिस की मदद से करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना में लगभग आधा दर्जन दुकानें पूरी तरह जलकर खाक हो गईं, जबकि छह से अधिक मोटरसाइकिलें भी जलने की खबर है।
इस दौरान कैंट थाना प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्रा, मुंशी विनय यादव और पूरी टीम ने सक्रियता दिखाते हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर हटाया और फायर ब्रिगेड के साथ समन्वय में आग बुझाने का कार्य किया।

फायर ब्रिगेड की टीम में शिवशंकर यादव, मंजीत सिंह, चालक अरविन्द त्रिपाठी, सुभाष साहनी, रतन, राजकुमार, तारिक, दिनेश प्रसाद, विनय सिंह, रमेश राय शामिल रहे, जिन्होंने जोखिम उठाकर आग पर नियंत्रण पाया।


