
Varanasi : मिर्जामुराद में बेटे को गाली देने से रोका तो पिता को मनबढ़ों ने लाठी-डंडों से पीटा, हालत गंभीर




वाराणसी, भदैनी मिरर। मिर्जामुराद थानाक्षेत्र के चित्तापुर गांव में गुरुवार देर शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां बेटे को गाली देने से मना करने पर कुछ मनबढ़ युवकों ने एक बुजुर्ग पिता को बेरहमी से पीट दिया। मारपीट में बुजुर्ग को गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें इलाज के लिए वाराणसी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।


मिली जानकारी के मुताबिक, चित्तापुर निवासी नंदलाल पटेल अपने घर के बाहर बैठे थे। उनका बेटा जयसिंह पटेल काम से लौटकर जैसे ही घर पहुंचा, तभी गांव के ही कुछ विपक्षी युवक – विशाल, विकास, विवेक और राजेंद्र – उसे गाली देने लगे। बेटे के अपमान पर जब नंदलाल ने विरोध किया तो आरोपितों ने अचानक लाठी-डंडों से उन पर हमला कर दिया।


हमले में नंदलाल के सिर पर गंभीर चोट आई और वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े। परिवार वालों ने तत्काल उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।
घटना के बाद शुक्रवार सुबह पीड़ित परिजन मिर्जामुराद थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ लिखित तहरीर दी। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है।

उधर, गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पीएसी और पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

