Movie prime
Ad

वाराणसी : मिर्जामुराद में सड़क पार कर रहे वनवासी की चार पहिया वाहन ने ली जान

चित्रसेनपुर सब्जी मंडी के पास हुई दुर्घटना, परिवार में मचा कोहराम

Ad

 
mirjamurad
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

थाना प्रभारी ने वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई और मुआवजा दिलाने का दिया आश्वासन

वाराणसी, भदैनी मिरर। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के चित्रसेनपुर सब्जी मंडी (कछवांरोड) के सामने हाइवे पर बुधवार की सुबह नौ बजे सड़क पार कर रहे धर्मेन्द्र वनवासी (46) को चार पहिया वाहन रौंदते हुए भाग निकला। धमेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। वह चित्रसेनपुर गांव का ही निवासी था। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जिस चार पहिया वाहन से दुर्घटना हुई वह प्रयागराज से वाराणसी की ओर आ रही थी। दुर्घटना के बाद कार वाराणसी की ओर ही भाग निकली। पुलिस सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के आधार पर दुर्घटना करनेवाले वाहन की तलाश कर रही है।  

Ad

जानकारी के अनुसार धर्मेंद्र के साथ दुर्घटना की सूचना मिलने पर परिजन पहुंचे तो देखा कि उसकी मौत हो चुकी है। इसके बाद रोते-बिलखते परिजन शव को घर लेते गये। पुलिस जब घर पहुंची तो परिवारवाले दुर्घटना करनेवाले वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई और मुआवजे की मांग करने लगे। उन्होंने शव पुलिस के कब्जे में देने से इनकार कर दिया। इसके बाद थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय ने ग्राम प्रधान से परिजनों की बात कराई। मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया गया तब जाकर एक घंटे के बाद पुलिस शव को कब्जे में ले सकी। धर्मेंद्र की पत्नी डंगरा देवी की हालत बदहवासों जैसी थी। उसको एक बेटा था जिसकी मौत हो चुकी है। धर्मेंद्र मजदूरी कर अपना और पत्नी का गुजारा कर रहा था। परिवार की माली हालत दयनीय है।

Ad
Ad
Ad

Ad