Movie prime

वाराणसी : दोस्तों के साथ घाट घूमने आया बीटेक फाइनल ईयर का छात्र गंगा में डूबा, मौत

नोएडा के निजी कालेज से बीटेक कर रहा था ओमप्रताप सिंह, परिवार में मचा कोहराम

Ad

 
ganga ghat
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad
चार साथी घाट घूमने और गंगा नहाने के इरादे से आये थे
चोलापुर का हर्षित भी डूबने लगा था लेकिन लोगों ने बचाया

वाराणसी, भदैनी मिरर। भेलूपुर थाना क्षेत्र के वच्छराज घाट पर शनिवार को गंगा में नहाने उतरे 24 वर्षीय बीटेक के छात्र की डूबने से मौत हो गई। यह छात्र रामनगर का रहनेवाला था और अपने दोस्त के साथ घाट पर घूमने आया था। लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था। छात्र की मौत की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस से बेटे के डूबने की सूचना पर रोती-बिलखती मां परिवार और अन्य लोगों के साथ आई, लेकिन जब बेटे की लाश देखी तो उनकी हालत बदहवासों जैसी हो गई। मां को सम्भालना मुश्किल था। रह-रहकर वह बेहोश हो जा रही थी। घाट पर मौजूद पुलिसकर्मी, एनडीआरएफ के जवान या आसपास के लोग हो, जिसने में भी यह कारूणिक दृश्य देखा उनकी आंखें नम हो गईं।

Ad

मृत छात्र का नाम ओमप्रताप सिंह सिंह था। वह शनिवार की सुबह चोलापुर थाना क्षेत्र के तेवर गांव के रहनेवाले हर्षित पांडेय सहित दो अन्य दोस्तों के साथ घाट घूमने और गंगा स्नान करने आया था। इन छात्रों को पानी की गहराई का तो ज्ञान था ही नहीं और तीन छात्र को ठीक से तैरना भी नही जानते थे। अचानक ओमप्रताप गहरे पानी में जाकर डूबने लगा। उसे डूबता देख हर्षित ने बचाने की कोशिश की तो वह भी डूबने लगा। साथियों को शोर सुनकर आसपास के लोग और मल्लाह पहुंचे। उन्होंने हर्षित को तो बचा लिया लेकिन ओमप्रताप डूब चुका था। बाद में पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस की सूचना पर एनडीआरएफ की टीम आई। करीब दो घंटे के प्रयास के बाद ओमप्रताप का शव बरामद हुआ। इस दौरान ओमप्रताप की मां और परिवार के अन्य सदस्य घाट पर पहुंच गये थे। 

Ad
Ad

परिवारवालों के अनुसार ओमप्रताप सिंह नोएडा के निजी कॉलेज के बीटेक फाइनल इयर का छात्र था। उसके पिता अशोक सिंह रामनगर में सीमेंट का कारोबार करते हैं। हालांकि अशोक सिंह मूल रूप से मध्य प्रदेश के सतना जिले रामबन थाना के सीजहटा गांव के मूल निवासी हैं। रामनगर में दो बच्चों और पत्नी के साथ रहकर सीमेंट का व्यवसाय करते हैं। 
 

Ad
Ad

Ad