
वाराणसी में दर्दनाक हादसा: गंगा में नहाते समय डूबा देवरिया का 17 वर्षीय किशोर, एक दोस्त की जान बची
अस्सी घाट के उस पार गहरे पानी में फिसलने से हादसा, गोताखोरों ने एक युवक को बचाया, दूसरे की अस्पताल में मौत




वाराणसी, भदैनी मिरर। बुधवार सुबह अस्सी घाट के उस पार गंगा स्नान करने पहुंचे युवकों के समूह में दर्दनाक हादसा हो गया। देवरिया से आए छह दोस्तों में से एक 17 वर्षीय किशोर श्रेयांश सिंह की गंगा में डूबने से मौत हो गई। वह सलेमपुर, देवरिया निवासी रणजीत सिंह का पुत्र था।


कैसे हुआ हादसा? सुबह लगभग 7:10 बजे, श्रेयांश अपने दोस्तों के साथ अस्सी घाट के उस पार गंगा में नहा रहा था। उसी दौरान श्रेयांश सिंह और उसका दोस्त अभिराज पासवान (पुत्र लल्लन पासवान) गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। यह देख घाट पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया।


सूचना मिलते ही दशाश्वमेध जल पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों सनी, अजय और राकेश की मदद से तेजी से बचाव कार्य शुरू किया गया। उनकी तत्परता से अभिराज पासवान को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया लेकिन श्रेयांश सिंह को जब बाहर निकाला गया तब तक उसकी हालत बेहद नाजुक थी। श्रेयांश को तुरंत रामनगर अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इस दुखद घटना से उसके दोस्तों और परिजनों में कोहराम मच गया। स्थानीय पुलिस और जल पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दे दी है, शव को मर्चरी भिजवा दिया है। परिजनों के आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।

