Movie prime
Ad

वाराणसी : खड़ी हाईवा में जा घुसी आटो, साढ़ू समेत छह घायल

रोहनिया थाना क्षेत्र के भदवर में हुई दुर्घटना

Ad

 
mirjamurad
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा, सभी सुरक्षित

वाराणसी, भदैनी मिरर। रोहनिया थाना क्षेत्र के भदवर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित एक ढाबे के पास सोमवार को तेज रफ्तार आटो अनियंत्रित होकर खड़ी हाईवा में जा घुसी। इस दुर्घटना में ऑटो चालक सहित आधा दर्जन लोगां को चोटें आईं। 

जानकारी के अनुसार मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के डोमैला निवासी अरविंद बिंद चंदौली जिले के धानापुर क्षेत्र के ओदरा गांव स्थित ससुराल में आयोजित साले के वैवाहिक समारोह में सपरिवार शामिल होने गया था। सोमवार को वह परिवार के साथ आटो से अपने घर मिर्जामुराद लौट रहा था। आटो खुद अरविंद चला रहा था। अचानक भदवर के पास सड़क के किनारे खड़े हाइवा के पिछले हिस्से में जा घुसा।

Ad

इस दुर्घटना में अरविंद, उसकी पत्नी आरती (30), पुत्री काजल (10), कोमल (8), पुत्र आयुष (5), साढ़ू ू विकास कुमार घायल हो गये। विकास कुमार चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के रेवसा गांव का निवासी है। घटना कि सूचना पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने घायलों को सीएचसी मिसिरपुर भेजा। संयोग अच्छा रहा कि किसी की हालत गंभीर नही है। पुलिस ने बताया कि सभी सुरक्षित हैं। कार्यवाहक चौकी प्रभारी भदवर नीरज गुप्ता ने बताया कि हाईवा का लिवर खराब हो गया था। उसकी मरम्मत की जा रही थी। चालक अरविंद का कहना है कि उसे झपकी आ गई थी। 
 

Ad
Ad
Ad

Ad