
वाराणसी में लापरवाह कर्मियों पर गिरी गाज: 5 सफाईकर्मी निलंबित, 55 को नोटिस, 16 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई
सुपर-80 टीम के निरीक्षण में जिलेभर में 60 कर्मी पाए गए अनुपस्थित, सीडीओ हिमांशु नागपाल के निर्देश पर हुई बड़ी कार्रवाई।

Sep 4, 2025, 12:29 IST

WhatsApp Group
Join Now
वाराणसी। जिले में प्रशासन की ओर से गठित सुपर-80 टीम ने बुधवार को विभिन्न ग्राम पंचायतों, आंगनबाड़ी केंद्रों, स्कूलों और स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान 60 कर्मी अनुपस्थित मिले, जिस पर विभागीय अधिकारियों ने कड़ी कार्रवाई की।

निरीक्षण रिपोर्ट सीडीओ हिमांशु नागपाल को सौंपी गई, जो विकास भवन स्थित कंट्रोल रूम से पूरे अभियान की निगरानी कर रहे थे। रिपोर्ट के आधार पर अनुपस्थित और लापरवाह कर्मियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की गई।
जिला पंचायत राज अधिकारी ने अनुपस्थित पाए गए 5 सफाईकर्मियों को निलंबित कर दिया, जबकि 23 सफाईकर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। इसी तरह, जिला कार्यक्रम अधिकारी ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर कार्रवाई करते हुए 14 सहायिकाओं और 16 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नोटिस दिया।



वहीं, शिक्षा विभाग की ओर से 23 शिक्षक/अनुदेशक/शिक्षामित्रों का एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया गया। चिकित्सा विभाग के तहत हेल्थ वेलनेस सेंटर से अनुपस्थित पाए गए 2 सीएचओ को कारण बताओ नोटिस जारी हुआ।
निरीक्षण के दौरान 11 नलकूप बंद पाए गए, जिनमें से 5 को ठीक करवा दिया गया। पशुपालन विभाग की टीम ने भी 11 ग्राम पंचायतों में छूटे हुए पशुओं का टीकाकरण कराया।

प्रशासन ने स्पष्ट किया कि शासन की योजनाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अनुपस्थित कर्मियों पर आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

