Movie prime

वाराणसी में 392 महिला परिचालकों की संविदा पर 8 अप्रैल को होगी भर्ती, जानें पद के लिए योग्यता और नियम  

Ad

 
Bus
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

वाराणसी: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार महिलाओं को आर्थिक सुरक्षा देने के लिए प्रदेश में कई तरह की योजनाएं चल रही है। योगी सरका इन योजनाओं से महिलाओं का आत्मसम्मान और आर्थिक सुरक्षा का कवच मजबूत कर रही है। इसके लिए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम, वाराणसी क्षेत्रीय स्तर पर 392 महिलाओं की परिचालक पद पर संविदा पर भर्ती करने जा रहा है। वाराणसी परिक्षेत्र में पहले से लगभग 50 महिला कंडक्टर टिकट काट रही है। रोजगार मेला 8 अप्रैल को चौधरी चरण सिंह बस स्टेशन,वाराणसी में आयोजित होगा। 

Ad

BNS

 क्षेत्रीय प्रबंधक परशुराम पांडेय ने बताया कि 392 महिला अभ्यर्थियों को सीधे संविदा परिचालक पद पर भर्ती  किये जाने के लिए रोजगार मेले का आयोजन क्षेत्रीय स्तर पर, चौधरी चरण सिंह बस स्टेशन, क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय, कैंट, वाराणसी में दिनांक 8 अप्रैल को समय सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाना प्रस्तावित है। 

Ad

Navneeta
महिला संविदा परिचालक पद के लिए योग्यता एवं नियम  

महिला संविदा परिचालक पद हेतु शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट उत्तीर्ण एवं सीसीसी प्रमाण पत्र,न्यूनतम आयु 18 से 40 वर्ष, अनुसूचित जाति / जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिये आयु सीमा में शासनादेश नियमानुसार छूट अनुमन्य होगी। एनसीसी -बी प्रमाण पत्र ,भारत स्काउट एवं गाइड,संस्था के राज्य पुरस्कार एवं राष्ट्रपति पुरस्कार प्रमाण पत्र धारक महिला अभ्यर्थी को इंटरमीडिएट में प्राप्त प्राप्तांको पर 5 प्रतिशत वेटेज देते हुये मेरिट का निर्धारण किया जायेगा। एनएसएस प्रमाण पत्र धारक में भी समान कार्यवाही की जायेगी।

Ad

PMC Hospital

Ad

Ad