
वाराणसी: कपड़े की दुकान से 3.5 क्विंटल अवैध पटाखा बरामद, दीपावली पर बेचने की थी तैयारी
भेलूपुर थाना क्षेत्र के दशमी (खोजवा) में कपड़े की दुकान से छिपाकर रखे गए थे पटाखे, एसीपी गौरव कुमार की अगुवाई में सादे कपड़ों में हुई छापेमारी



वाराणसी, भदैनी मिरर। दीपावली से पहले वाराणसी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भेलूपुर थाना क्षेत्र के दशमी (खोजवा) इलाके में एक कपड़े की दुकान से करीब 3.5 क्विंटल अवैध पटाखा बरामद किया है। बताया जा रहा है कि ये पटाखे बिना लाइसेंस दीपावली पर बेचने के लिए छिपाकर रखे गए थे।



एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि दशमी इलाके में एक कपड़े की दुकान में अवैध रूप से पटाखे का भंडारण किया गया है। सूचना की पुष्टि करने के लिए एसीपी ने सादे कपड़ों में सिपाहियों को भेजकर तस्दीक कराई। जानकारी सही मिलने पर थाने से पुलिस बल के साथ मौके पर छापेमारी की गई।

छापेमारी के दौरान दुकान से 3.5 क्विंटल पटाखा बरामद हुआ, जिसे कब्जे में लेकर थाने भेजा गया है। दुकान संचालक संजय गुप्ता को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
इस कार्रवाई की खास बात यह रही कि एसीपी गौरव कुमार ने छापेमारी से पहले किसी भी पुलिसकर्मी को जानकारी नहीं दी थी। पूरी टीम को तब सूचना मिली जब वह मौके पर पहुंची। इससे यह कार्रवाई पूरी तरह गुप्त रखी गई और सफल रही।

पुलिस अब यह जांच कर रही है कि पटाखे कहां से लाए गए थे और क्या इसके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क काम कर रहा है। दीपावली से पहले अवैध पटाखों की बिक्री पर रोक लगाने के लिए पुलिस की यह कार्रवाई शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है।

