
Varanasi: बेडरुम के तहखाने से बरामद हुआ 2 टन प्रतिबंधित प्लास्टिक, नगर निगम का बड़ा एक्शन ₹30,000 जुर्माना वसूला
लोहता स्थित घनश्याम डिस्पोजल सेंटर में मारा गया छापा; चितईपुर में हाईकोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण हटाया गया




वाराणसी, भदैनी मिरर। जम्मू कश्मीर में जैसे मिलिटेंट द्वारा तहखाने का निर्माण होता है वैसे ही वाराणसी में एक डिस्पोजल सेंटर के संचालक ने अपने बेड रूम में सिंगल यूज पॉलीथिन छिपाने के लिए तहखाना बनवाया था। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा (आईएएस) के निर्देश पर प्रवर्तन दल की टीम ने वाराणसी नगर निगम ने 7 जुलाई 2025 को शहरभर में अतिक्रमण और प्रतिबंधित प्लास्टिक के विरुद्ध तीन बड़े अभियान चलाए। इनमें से एक में टीम को जम्मू-कश्मीर जैसे सर्च ऑपरेशन की तरह तहखाना भी मिला, जहाँ से 2 टन प्रतिबंधित प्लास्टिक बरामद किया गया।


नगर निगम टीम का पहला छापा सिगरा माधोपुर में बरनवाल इंटरप्राइज़ेज नामक दुकान पर पड़ा। हालांकि सघन जांच के बाद वहां प्रतिबंधित प्लास्टिक नहीं पाया गया। दूसरा छापा लोहता मायापुरी कॉलोनी में पड़ा। जहाँ तहखाने से 2 टन प्लास्टिक बरामद हुआ। टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर घनश्याम डिस्पोजल सेंटर पर कार्रवाई की। टीम पहुंची तो स्टोर का मेन गेट बंद था और अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। दो घंटे के बाद जब मकान मालिक आया, तब जांच शुरू की गई। बेड के नीचे मैट के अंदर छिपा तहखाना मिला। तहखाने से लगभग 1-2 टन प्रतिबंधित प्लास्टिक जब्त किया गया। ₹30,000 जुर्माना स्टोर मालिक से वसूला गया।


हाईकोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण हटाया गया
चितईपुर थाने के पास सरकारी बंजर ज़मीन पर बनाए गए अवैध मकान को हटाया गया। मजिस्ट्रेट प्रीतम सिंह, तहसीलदार अमित कुमार, नायब तहसीलदार शेषनाथ यादव और नगर निगम की टीम की उपस्थिति में कार्रवाई हुई। मकान के अंदर रखे सभी सामान हटवाकर ध्वस्तीकरण किया गया। ज़मीन की पैमाइश, पिलर गाड़ना, और घेराबंदी कर बंजर ज़मीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। इसके साथ ही मकान मालिक को दुबारा अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी गई ।


