

Varanasi: बिना लाइसेंस रेस्टोरेंट में परोसी जा रही थी शराब, 2 पुलिस हिरासत में
जेएचवी मॉल के अंदर है रेस्टोरेंट, आबकारी इंस्पेक्टर ने दर्ज करवाया मुकदमा

Updated: Aug 23, 2025, 09:11 IST

WhatsApp Group
Join Now
वाराणसी,भदैनी मिरर। बिना लाइसेंस के रेस्टोरेंट में जाम छलक रहा था। बिना रोक-टोक ग्राहकों को शराब परोसा जा रहा था। आबकारी टीम के साथ कैंट पुलिस के छापेमारी में इस बात का खुलासा हुआ।



जानकारी के अनुसार जेएचवी मॉल के भीतर स्थित इस रेस्टोरेंट में पुलिसकर्मियों का भी ध्यान नहीं जाता था। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी कैंट शिवकांत मिश्रा और आबकारी विभाग की टीम ने दबिश देकर रेस्टोरेंट मैनेजर अब्दुल्ला खां समेत 2 लोगो को हिरासत में ले लिया। मौके से बटवाईजर बियर की 20 कैन सहित ग्राहक को परोसते हुए एक ब्लेंडर व्हिस्की की प्रयोग की हुई बोतल बरामद हुई है।




आबकारी निरीक्षक सेक्टर तीन के इंस्पेक्टर लक्ष्मी शंकर बाजपेई की तहरीर पर कैंट थाने में केस रजिस्टर्ड किया गया है। इस कार्रवाई में आबकारी निरीक्षक सेक्टर तीन के इंस्पेक्टर लक्ष्मी शंकर बाजपेई सहित प्रधान आबकारी सिराजुद्दीन खान एवं आरक्षी विनीत कुमार शुक्ला, प्रमोद कुमार, महिला आरक्षी रेशमा सहित इंस्पेक्टर कैंट शिवाकांत मिश्रा,चौकी प्रभारी नदेसर विकास सिंह की टीम ने यह कार्यवाही की।



