
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बीजेपी के पौधारोपण अभियान पर बोला तीखा हमला, कहा- पूरे बनारस में पेड़ काट डाले अब झूठी मार्केटिंग...




वाराणसी,भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने भाजपा सरकार के पौधरोपण अभियान को लेकर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार केवल "इवेंट मैनेजमेंट" में लगी हुई है और जमीनी हकीकत से इसका कोई लेना-देना नहीं है।
अजय राय ने सवाल उठाते हुए कहा, “सरकार दावा कर रही है कि 35 करोड़ पौधे लगाए गए हैं, तो फिर वे दिख क्यों नहीं रहे? मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चाहिए कि वे इसका भौतिक सत्यापन कराएं।”


उन्होंने आरोप लगाया कि बनारस सहित पूरे प्रदेश में भाजपा सरकार द्वारा विकास कार्यों के नाम पर बड़ी संख्या में हरे-भरे पेड़ों की कटाई की गई, लेकिन उसके बदले वास्तविक पौधारोपण नहीं किया गया।
"झूठी मार्केटिंग कर रही है भाजपा"
कांग्रेस नेता ने कहा, "पूरे बनारस में आपने पेड़ काट डाले और अब झूठी मार्केटिंग कर रहे हैं। भाजपा की सरकार सिर्फ कैमरों के सामने काम दिखाने में विश्वास करती है, असलियत में धरातल पर कुछ भी नहीं है।"


#WATCH वाराणसी: उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अजय राय ने कहा, "35 करोड़ पेड़ कहां लगे हैं? मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसका भौतिक सत्यापन कराएं... पूरे बनारस में आप ने पेड़ काट डाले। (भाजपा) झूठी मार्केटिंग कर रहे हैं।" pic.twitter.com/s3imiiu3JC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 8, 2025

अजय राय का यह बयान ऐसे समय में आया है जब उत्तर प्रदेश सरकार बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण अभियान चला रही है और सरकारी आंकड़ों में इसे पर्यावरण संरक्षण की दिशा में ऐतिहासिक कदम बताया जा रहा है।

