
दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, सर्किट हॉउस में करेंगे समीक्षा बैठक
चंदौली से वाराणसी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सर्किट हाउस में करेंगे प्रशासनिक अधिकारियों संग समीक्षा बैठक, विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा




वाराणसी, भदैनी मिरर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे। उन्होंने चंदौली से वाराणसी के लिए उड़ान भरी और पुलिस लाइन में हेलीकॉप्टर से उतरे, जहां जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका भव्य स्वागत किया। वहां से सड़क मार्ग से वह सर्किट हॉउस पहुंचे। चर्चाओं के मुताबिक पीएम मोदी अगस्त में अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुँच सकते है। हालाँकि पीएम के आगमन को लेकर जिला प्रशासन को कोई सूचना नहीं है।


सीएम योगी का स्वागत यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, विधायक, मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, पुलिस कमिश्नर समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। सीएम योगी के आगमन पर पुलिस लाइन से लेकर सर्किट हॉउस तक सुरक्षा के विशेष इंतज़ाम किए गए थे।
मुख्यमंत्री के आगमन के बाद काफिला सीधा सर्किट हाउस पहुंचा। यहां वे जिले में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे। बैठक में स्मार्ट सिटी परियोजनाओं, गंगा किनारे सौंदर्यीकरण, रिंग रोड, एयरपोर्ट लिंक और ट्रैफिक व्यवस्था जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
सूत्रों के मुताबिक सीएम योगी वाराणसी प्रवास के दौरान काशी विश्वनाथ और बाबा काल भैरव के दर्शन करेंगे। सीएम योगी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भी निरीक्षण कर बाढ़ राहत शिविरों की व्यवस्था देखेंगे।


सीएम के दौरे को देखते हुए वाराणसी पुलिस ने शहर भर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। ड्रोन से निगरानी, ट्रैफिक डायवर्जन और विशेष टीमें तैनात की गई हैं।


