
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 500 ‘स्वच्छता मित्रों’ का किया सम्मान, बोले-अब हर सफाई कर्मी को मिलेगा ₹5 लाख का आयुष्मान कवरेज
अब हर स्वच्छता मित्र के खाते में सीधे ₹16 से ₹20 हजार मासिक वेतन, वाल्मीकि जयंती की पूर्व संध्या पर सीएम योगी ने सफाई कर्मियों पर की पुष्प वर्षा, परोसा भोजन प्रसाद



वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार शाम वाल्मीकि जयंती की पूर्व संध्या पर वाराणसी में आयोजित “स्वच्छता मित्र सम्मान समारोह” में लगभग 500 सफाई कर्मियों “स्वच्छता मित्रों” का भव्य सम्मान किया। मुख्यमंत्री ने सफाई कर्मियों पर पुष्प वर्षा करते हुए उन्हें अंगवस्त्रम, सेफ्टी कीट और मिष्ठान भेंट किया।


सम्मान के इस मौके पर सफाई कर्मियों के चेहरों पर संतोष और आत्मसम्मान का भाव साफ झलक रहा था। मुख्यमंत्री योगी ने स्वयं भोजन प्रसाद परोसकर स्वच्छता कर्मियों को भोजन कराया, जिससे पूरा माहौल भावनात्मक और प्रेरणादायी बन गया।
स्वच्छता मित्रों के खाते में सीधे जाएगा वेतन

कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने कहा कि अब ऐसी व्यवस्था लागू की जा रही है जिससे प्रत्येक स्वच्छता कर्मी को ₹16,000 से ₹20,000 का वेतन सीधे उनके बैंक खाते में भेजा जाएगा। उन्होंने स्पष्ट कहा-“अब किसी को भी सफाई कर्मियों का शोषण करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। हमारी सरकार उनके हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।”

हर स्वच्छता कर्मी को मिलेगा ₹5 लाख का निःशुल्क इलाज
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि सभी स्वच्छता कर्मियों के लिए आयुष्मान भारत योजना के तहत ₹5 लाख तक का निःशुल्क इलाज उपलब्ध कराया जाएगा।
उन्होंने कहा कि - “जो लोग समाज के स्वास्थ्य की चिंता करते हैं, अब उनकी चिंता हमारी सरकार करेगी। स्वच्छता कर्मियों के परिवार को हर वर्ष 5 लाख रुपये के इलाज की गारंटी दी जाएगी।”
वाल्मीकि जयंती पर राष्ट्रीय अवकाश की घोषणा
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 7 अक्टूबर को भगवान वाल्मीकि जयंती को राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया गया है। उन्होंने इसे समाज में समानता, सम्मान और स्वच्छता के प्रति जनजागरूकता का प्रतीक बताया।
योगी बोले— स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत का प्रतीक
मुख्यमंत्री ने कहा कि “स्वच्छ भारत अभियान” अब स्वस्थ भारत अभियान का प्रतीक बन गया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुए सामाजिक बदलावों की सराहना करते हुए कहा कि - “आज 12 करोड़ घरों में शौचालय बनाए गए हैं, जिससे लगभग 60 करोड़ लोगों को स्वच्छ जीवन का अधिकार मिला है।”
75 दिवसीय वार्ड प्रवास का समापन समारोह
यह कार्यक्रम पूर्व मंत्री एवं विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी के 75 दिवसीय वार्ड प्रवास के समापन अवसर पर सरोजा पैलेस, कबीरचौरा, वाराणसी में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान विधायक ने बताया कि इन 75 दिनों में उन्होंने 33,000 से अधिक लोगों से संवाद, 500 से अधिक पौधारोपण, और 70 जनचौपालों के माध्यम से जनसमस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित किया।
कार्यक्रम में मौजूद रहे प्रमुख अतिथि
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मंच साझा करने वालों में स्टाम्प एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्यमंत्री रवीन्द्र जायसवाल, आयुष राज्यमंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र 'दयालु', जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मोर्या, एमएलसी अश्विनी त्यागी, भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल, महापौर अशोक तिवारी, विधायक डॉ. अवधेश सिंह, टी. राम, व महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
कार्यक्रम संयोजन विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी ने किया, जबकि संचालन महानगर उपाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव ने संभाला।

