
नगर विकास मंत्री ने की समीक्षा बैठक, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में युद्धस्तर पर सफाई और कीटनाशक के छिड़काव का निर्देश




वाराणसी, भदैनी मिरर। नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा ने मंगलवार देर शाम सर्किट हाउस में बाढ़ की स्थिति को लेकर नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में राहत और पुनर्वास कार्यों की मौजूदा स्थिति की समीक्षा करते हुए मंत्री ने युद्धस्तर पर सफाई और कीटनाशक छिड़काव की कार्यवाही के निर्देश दिए।
मंत्री शर्मा ने अधिकारियों से कहा कि बाढ़ का पानी कम होते ही प्रभावित इलाकों में तीव्र गति से साफ-सफाई कराई जाए और संक्रमण रोकने के लिए कीटनाशकों का छिड़काव कराया जाए। खासतौर पर निचले इलाकों में जल निकासी की विशेष व्यवस्था करते हुए सफाई कार्यों को प्राथमिकता देने को कहा गया।


सीवर समस्या के लिए विशेष कार्य योजना का निर्देश
बैठक में मंत्री ने जलकल विभाग को निर्देशित किया कि बाढ़ के बाद सीवर जाम की समस्या से निपटने के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार की जाए। उन्होंने महाप्रबंधक जलकल को दो सुपर साकर मशीनें और एक जेटिंग मशीन की व्यवस्था के लिए प्रस्ताव शासन को भेजने को कहा, ताकि आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके।


शिकायतों के त्वरित निस्तारण पर जोर
मंत्री ने इस दौरान IGRS पोर्टल पर वाराणसी नगर निगम से संबंधित सीवर से जुड़ी शिकायतों को प्राथमिकता पर निस्तारित करने को भी कहा। उन्होंने स्पष्ट किया कि समयबद्ध समाधान से नगर निगम की रैंकिंग में सुधार लाया जा सकता है।
बैठक में महापौर अशोक कुमार तिवारी, अपर नगर आयुक्त सविता यादव, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.के. चौधरी, मुख्य अभियंता आर.के. सिंह, महाप्रबंधक जलकल अनूप सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


