Movie prime
Ad

UPSC परीक्षा देने वाराणसी आए अभ्यर्थी की सड़क हादसे में मौत, घर का इकलौता बेटा था धीरज

Ad

 
accident
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

वाराणसी में शनिवार देर रात एक दर्दनाक हादसे में UPSC परीक्षा देने आए युवक की जान चली गई। जौनपुर जिले के शाहजहांपुर निवासी 27 वर्षीय धीरज पांडेय, जो लंबे समय से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहा था, इस बार वाराणसी में परीक्षा देने आया था। लेकिन परीक्षा से एक दिन पहले हुए हादसे में उसकी जिंदगी खत्म हो गई।

Ad

परीक्षा केंद्र देखने के बाद हुआ हादसा

धीरज, किसान जयप्रकाश पांडेय का इकलौता बेटा था। शनिवार को वह वाराणसी पहुंचा और पहले परीक्षा केंद्र देखने गया। इसके बाद वह अपने रिश्तेदार के घर, जो तरना भेल इलाके के पास है, वहां जाने के लिए निकला। रात के वक्त जब वह सड़क पार कर रहा था, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी।

Ad
Ad

अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ दी सांस

स्थानीय लोगों ने तत्काल घायल धीरज को नजदीकी निजी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार के लोग वाराणसी पहुंच गए और बेटे की मौत की खबर से सदमे में डूब गए।

life line hospital

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

धीरज अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसकी छह बहनें हैं, तीन बड़ी और तीन छोटी। घरवालों को उससे बेहद उम्मीदें थीं। पिता बार-बार यही कहते नजर आए कि, "धीरज ही हमारे सपनों और उम्मीदों का सहारा था, उसकी मौत ने सब कुछ खत्म कर दिया।"

Ad

Ad

Ad