भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूंका अखिलेश यादव का पुतला, बोले मंत्री रविंद्र जायसवाल-सिर्फ मुस्लिम वोट बैंक...



वाराणसी, भदैनी मिरर। गौ, गोबर और इत्र वाले बयान को लेकर अखिलेश यादव घिरते जा रहे है. मंत्री रविंद्र जायसवाल के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर अखिलेश यादव का पुतला दहन कर दिया. इस दौरान अखिलेश यादव द्वारा गौ, गोबर इत्र के साथ राणा सांगा पर दिए अपने सांसद के बचाव पर लोगों ने नारेबाजी की.

पुतला दहन के बाद रविन्द्र जायसवाल ने समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा गौशाला और राणा सांगा को लेकर दिए गए विवादित बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव लगातार भारतीय संस्कृति और सभ्यता के खिलाफ बयान देते आ रहे हैं. उनका यह रवैया सिर्फ मुस्लिम वोट बैंक की राजनीति के लिए है, जिसके तहत वह हमारी संस्कृति और आस्था पर हमला कर रहे हैं.

"गौ माता को कटवाने की बात करते हैं अखिलेश"
मंत्री जायसवाल ने कहा कि सपा प्रमुख कभी राणा सांगा, कभी महाराजा सुहेलदेव के खिलाफ बयान देते हैं और अब गौ माता को लेकर विवादित टिप्पणी कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि अखिलेश यादव गौ पालकों के खिलाफ बोलते हैं और गाय के गोबर से दुर्गंध आने की बात कहकर हिंदू आस्था को ठेस पहुंचाते हैं।

"हमारी आस्था पर हमला बर्दाश्त नहीं"
उन्होंने आगे कहा कि महाराजा सुहेलदेव ने विदेशी आक्रमणकारी सलार मसूद गाजी को पराजित किया था, जबकि राणा सांगा ने बाबर के खिलाफ युद्ध लड़ा था। बीजेपी नेता ने आरोप लगाया कि सपा सरकार के दौरान आधुनिक गौ-कटाई मशीनों को लाइसेंस दिया गया था, जिससे प्रतिदिन लाखों गायों का वध होता था।
"योगी सरकार में गौ रक्षा प्राथमिकता"
उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में गौ संरक्षण को प्राथमिकता दी जा रही है। अब प्रदेश में गौहत्या के लाइसेंस रद्द किए जा रहे हैं और गायों की रक्षा के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं।

