
करंट से मृत व्यक्ति के घर पहुंचे यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय, सरकार की व्यवस्था पर उठाये सवाल
चौक थाना क्षेत्र के बड़ी पियरी के हिमांशु सिंह की करंट की चपेट में आने से हुई मौत



कहा-हिमांशु की मौत सरकार की उदासीनता और लापरवाही का प्रत्यक्ष प्रमाण
वाराणसी, भदैनी मिरर। चौक थाना क्षेत्र के बड़ी पियरी मोहल्ले में खंबे से उतर रहे करंट की चपेट में आने से हिमांशु सिंह के निधन से दुखी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बड़ी पियरी आवास पहुंचकर गहरा दुख व्यक्त किया और परिवार को सांत्वना दी। पार्टी के लोगों के साथ पहुंचे अजय राय ने परिजनों से मुलाकात के बाद घटना के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया।


देश अध्यक्ष अजय राय ने ेकहाकि काशी में हजारों खंबे खुले बक्सों और अधूरी अंडरग्राउंड वायरिंग के साथ पड़े हैं। इस पर विभाग ने कभी ध्यान नहीं दिया। हमने कई बार चेतावनी दी, बाढ़ और बारिश के समय भी सतर्कता बरतने के लिए लगातार कहते रहे, लेकिन कुछ नही हुआ। आखिरकार एक स्वस्थ युवा का जीवन करंट से समाप्त हो गया। यह सरकार की उदासीनता और लापरवाही का प्रत्यक्ष प्रमाण है। कहाकि काशी में नरेंद्र मोदी द्वारा हजारों करोड़ के कॉस्मेटिक विकास हुए। लेकिन आज भी नागरिकों की मूलभूत सुरक्षा की कोई चिंता नहीं। खुले तार और अधूरी बिजली व्यवस्था के कारण एक और परिवार पर अनावश्यक पीड़ा आई है। यही प्रधानमंत्री के विकसित बनारस का हाल है। ऐसे सवालों का सरकार और यहां से सांसद को जवाब देना चाहिए। कहाकि, क्या प्रधानमंत्री जी के संसदीय क्षेत्र में जान की कीमत नहीं है। परियोजनाओं के नाम पर धन उगाही ,धांधली ,अनियमितता लगातार जारी है। न तो कोई मानक है न ही नीति। यहां सिर्फ और सिर्फ काशी की जनता को ठगने का कार्य किया जा रहा है। काशी में विकास के नाम पर अंधाधुंध परियोजनाएं चलाई जा रही हैं, पर मानक, निगरानी और जवाबदेही शून्य है।

सरकार को आपकी जान से कोई लेना-देना नही
मेरी काशी की जनता से अपील है कि इस मौसम में अपनी सुरक्षा खुद करें, क्योंकि मोदी, योगी सरकार को आपकी जान से कोई लेना-देना नहीं है। अपने बच्चों, अपने परिवार की सुरक्षा के लिए खुद सजग रहें। अब समय आ गया है कि जनता को इस सोई हुई सरकार को जगाना होगा। उन्होंने मृतक के परिजनों को 1 करोड़ रुपया मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की सरकार से मांग की। इसके साथ ही कहाकि जिम्मेदारी अधिकारी और विभाग पर जांच कराकर हत्या का मुकदमा दर्ज किया। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, मनोज वर्मा मनू, सफ़क़ रिजवी, मंगलेश सिंह, किशन यादव आदि रहे।


