वाराणसी जिला जेल की महिला डिप्टी जेलर के ट्रांसफर पर UP कांग्रेस अध्यक्ष ने उठाए सवाल, बोले - शर्म करो सरकार




डिप्टी जेलर ने 13 मार्च को सीएम योगी को लिखा पत्र और 16 मार्च को हो गया तबादला
डबल इंजन की सरकार महिला सशक्तिकरण की झूठी बात करती है: अजय राय
वाराणसी,भदैनी मिरर। वाराणसी जिला जेल अधीक्षक डॉक्टर उमेश सिंह पर गंभीर आरोप लगाने वाली डिप्टी जेलर मीना कन्नौजिया के ट्रांसफर को लेकर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पहले ट्विटर) पर ट्रांसफर ऑर्डर पोस्ट करते हुए कहा शर्म करो सरकार, नारी को न्याय दो।

अजय राय ने लिखा कि - महिला सशक्तिकरण की झूठी बात करने वाली डबल इंजन की सरकार का कारनामा देखिए..प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में डिप्टी जेलर मीना कन्नौजिया ने शिकायत किया की जिला कारागार अधीक्षक उमेश सिंह उनका उत्पीड़न करता है।...तो यह सरकार ने जिला कारागार अधीक्षक को ना बोलते हुए शिकायतकर्ता महिला डिप्टी जेलर का ट्रांसफर कर दिया।
शर्म करो सरकार!
नारी को न्याय दो..!

बता दें, डिप्टी जेलर मीना कन्नौजिया ने 13 मार्च को ही पत्र लिखकर अपने जेल सुपरिटेंडेंट डॉक्टर उमेश सिंह पर आरोप लगाया कि वह प्रताड़ित करने के साथ गंदे शब्दों का प्रयोग करते हैं. कहा कि जेल के सारे लोग जेल अधीक्षक के डर से उनकी बात मानते हैं. डिप्टी जेलर ने अपने उत्पीड़न के लिए चिट्ठी लिखने का एक वीडियो भी प्रसारित किया था. वीडियो वायरल होते ही डिप्टी जेलर मीना कन्नौजिया को जिला जेल नैनी से संबद्ध कर दिया गया है.

नई पारी के शुरुआत की चर्चा
डिप्टी जेलर का तबादला और जेल सुपरिटेंडेंट डॉक्टर उमेश सिंह पर कार्रवाई न होने से तरह-तरह की चर्चाएं सुर्खियों में है. यदि महिला अफसर ने आरोप लगाया तो जांच होनी चाहिए. सवाल यह है कि उमेश सिंह के पद पर बने रहने के बाबजूद आखिर जांच कैसे होगी? वहीं, चर्चा है कि जेल अधीक्षक का कार्यकाल भी कुछ ही दिनों का बचा है. वह सेवानिवृत्त हो रहे है. उसके बाद वह राजनीतिक कैरियर की शुरुआत करेंगे. हालांकि यह आरोप महिला डिप्टी जेलर ने भी लगाए है.

