Movie prime

UP Board Result 2025: वाराणसी में नमन गुप्ता और ख्याति सिंह ने मारी बाजी, देखें टॉपर्स की पूरी लिस्ट

Ad

 
UP Board Result
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

UP Board Result 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने 2025 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस बार कक्षा 10वीं में 90.11% और कक्षा 12वीं में 81.15% छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं। वहीं वाराणसी जिले के छात्र-छात्राओं ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम रोशन किया है। एसएमटी प्यारी देवी इंटर कॉलेज, रामनगर के छात्र नमन गुप्ता ने 500 में से 461 अंक प्राप्त कर इंटरमीडिएट में जिले में पहला स्थान हासिल किया है।

वहीं, हाईस्कूल परीक्षा में विकास इंटर कॉलेज, परमानंदपुर की छात्रा ख्याति सिंह ने 600 में से 580 अंक अर्जित कर जिले में टॉप किया है। ख्याति को प्रदेश स्तर पर 34वीं रैंक मिली है और वह राज्य के टॉप 8 छात्रों में भी शामिल हैं।

हाईस्कूल टॉपर्स: 15 छात्रों ने बनाई टॉप 10 लिस्ट में जगह

हाईस्कूल की मेरिट लिस्ट में वाराणसी के कुल 15 विद्यार्थियों ने स्थान प्राप्त किया है। इनमें प्रमुख नाम इस प्रकार हैं:

Ad

नैंसी सिंह पटेल, आर्यन कुमार, खुशी देवी, अनिरुद्ध यादव, अनुज कुमार, अभी यादव, प्रज्ञा कपूर, यशश्री, आयुषी पटेल, अंशिका प्रजापति, चित्रांशी कुशवाहा, निशांत मौर्या, खुशी पटेल, स्मिता सिंह और ख्याति सिंह।

 इंटरमीडिएट में भी शानदार प्रदर्शन, 21 विद्यार्थियों ने बनाई जगह

Ad

इंटरमीडिएट की टॉप 10 सूची में जिले के 21 छात्र-छात्राएं शामिल हुए हैं। नमन गुप्ता के बाद जिन छात्रों ने मेरिट में स्थान बनाया, उनके नाम इस प्रकार हैं:

सानिया पटेल, अंशिका कन्नौजिया, आदर्श यादव, ज्योति मौर्या, अजय प्रजापति, काजल यादव, प्रिया यादव, आदित्य कुमार यादव, सौम्या सेठ, सौम्या यादव, स्मृति पटेल, पायल विश्वकर्मा, आकांक्षा, फातिमा बानो, जान्वी मौर्या, वंश यादव, लकी मिश्रा, आकाश पटेल, खुशी पटेल और आंचल मौर्या।

Ad

देखें वाराणसी जिले के टॅापर्स की लिस्ट

list

Ad

Ad