
गर्मी और लू से राहत के लिए जनसेवा की अनूठी पहल, राहगीरों के लिए निःशुल्क जल सेवा केंद्र का शुभारंभ




वाराणसी। बढ़ती गर्मी और लू के प्रकोप को देखते हुए एपेक्स वेलकेयर ट्रस्ट ने एक सराहनीय पहल करते हुए राहगीरों एवं आमजन के लिए निःशुल्क जल सेवा केंद्र की शुरुआत की है। यह सेवा एपेक्स हॉस्पिटल वाराणसी और एपेक्स पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट के टेक्नीशियन डिप्लोमा पाठ्यक्रम के छात्र-छात्राओं व फैकल्टी के सहयोग से शुरू की गई है।


इस जनसेवा कार्य का शुभारंभ एपेक्स हॉस्पिटल की निदेशिका डॉ. अंकिता पटेल द्वारा डीएमएस डॉ. अनुपमा सिंह और एडमिनिस्ट्रेटर वैभव श्रीवास्तव की उपस्थिति में किया गया।
इस अवसर पर एपेक्स हॉस्पिटल के चेयरमैन प्रो. डॉ. एसके सिंह ने उपस्थित स्वयंसेवियों को संबोधित करते हुए कहा कि, "गर्मी के मौसम में शरीर में पानी की कमी गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं पैदा कर सकती है जैसे कि थकावट, डायरिया, ब्लड प्रेशर असंतुलन और हीट स्ट्रोक। ऐसे में लोगों को चाहिए कि वे समय-समय पर पानी पिएं और खुद को हाइड्रेटेड रखें।"



