
वाराणसी में होगा "नशा मुक्त युवा फॉर विकसित भारत" आध्यात्मिक समिट, केंद्रीय मंत्री निखिल खडसे ने लिया तैयारियों का जायजा
18 से 20 जुलाई तक रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में होगा आयोजन; देशभर से युवा प्रतिनिधि, धार्मिक संगठन और संस्थाएं होंगी शामिल

Updated: Jul 16, 2025, 18:05 IST

WhatsApp Group
Join Now


वाराणसी,भदैनी मिरर | केंद्रीय युवा एवं खेल मामलों की राज्य मंत्री रक्षा निखिल खडसे ने मंगलवार को वाराणसी स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का निरीक्षण किया। यह दौरा आगामी 18 से 20 जुलाई तक आयोजित होने जा रहे "नशा मुक्त युवा फॉर विकसित भारत - आध्यात्मिक समिट" की तैयारियों के सिलसिले में किया गया। 

मंत्री खडसे ने कहा कि: "विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिए युवाओं का नशा मुक्त होना अत्यंत आवश्यक है। काशी जैसे आध्यात्मिक केंद्र में इस मुद्दे पर संवाद एक ऐतिहासिक पहल होगी।"
क्या है समिट का उद्देश्य?
यह समिट युवा एवं खेल मंत्रालय के सहयोग से आयोजित हो रही है। इसमें देशभर के राज्यों से युवा लीडर्स, विभिन्न धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि और सामाजिक संस्थाएं भाग लेंगी।


कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में नशे के खिलाफ जागरूकता, आध्यात्मिक सशक्तिकरण और व्यवहारिक समाधान को बढ़ावा देना है।
मंत्री निखिल खडसे ने कहा: "हम हर राज्य से, हर धर्म और संस्था के यूथ लीडर्स को बुला रहे हैं ताकि वे अपने-अपने जिलों में इस मुहिम को आगे बढ़ाएं इस समिट में यह दिखाया जाएगा कि एडिक्शन की शुरुआत कैसे होती है, कैसे यह युवाओं को जकड़ता है, और कैसे इसे रोका जा सकता है। धार्मिक कथाओं, कीर्तनों और संगठनों के माध्यम से नशा विरोधी संदेश को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा।"


तैयारियों की समीक्षा
रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में स्थानीय प्रशासन और आयोजन समिति के अधिकारियों ने मंत्री को समिट की विवरणात्मक रूपरेखा, लॉजिस्टिक तैयारियों, और प्रस्तावित सत्रों के बारे में जानकारी दी। मंत्री ने सभी विभागों को समयबद्ध और समर्पित तैयारी सुनिश्चित करने को कहा।



