कलेजे के टुकड़े को अस्पताल के पीछे छोड़ गई अभागन मां
रोहनिया में अस्पताल के पीछे लावारिस हालत में मिला नवजात
पुलिस ने चिकित्सकीय जांच के बाद किया चाइल्ड लाइन के हवाले
बच्चे को ले आनेवाले की पहचान के लिए खंगाले जा रहे आसपास के सीसीटीवी फुटेज
वाराणसी, भदैनी मिरर। रोहनिया थाना क्षेत्र के परमानंदपुर गांव में अमन हॉस्पिटल के पीछे करीब छह माह का नवजात बच्चा लावरिस हालत में मिला है। इस बच्चे को किसी अभागन मां ने छोड़ा या किसी और ने यह जांच का विषय है। फिलहाल आसपास के लोगों की सूचना पर सहयोगियों के साथ पहुंचे थाना प्रभारी राजू सिंह बच्चे को कब्जे में लिया। पुलिस ने 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन पर सूचना दी और अमन अस्पताल लेकर गए।



चिकित्सक ने बच्चे के स्वास्थ्य की जांच की और प्राथमिक उपचार के बाद चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम उसे ले गई। फिलहाल बच्चा उन्हीं के पास है। इधर, लावारिस हालत में बच्चे के मिलने को लेकर तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। बच्चा गांव के आसपास का हो सकता है। या अस्पताल आई कोई महिला उसे छोड़कर भाग निकली है।

इसके अलावा पुलिस अन्य विंदुओं पर जांच कर रही है। बच्चे को कौन ले आया होगा, इसकी जांच के लिए अस्पताल और आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। यदि समय से लोगों की नजर बच्चे पर न पड़ती तो इस कड़ाके की ठंड में उसकी हालत बिगड़ सकती थी। लोग यही चर्चा कर रहे थे कि आखिर वह कौन निर्दयी मां थी जो अपने कलेजे के टुकड़े को इस ठंड में छोड़कर चली गई।

