
'उदयपुर फाइल्स' को मिला ज्ञानवापी केस के हिन्दू पक्ष का समर्थन, टैक्स फ्री करने की मांग




वाराणसी, भदैनी मिरर। फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ को लेकर माहौल गरमाता जा रहा है। ज्ञानवापी केस से जुड़े हिन्दू पक्ष ने फिल्म के समर्थन में उतरते हुए इसे टैक्स फ्री करने की मांग की है। बुधवार को हिन्दू पक्ष के प्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि यह फिल्म समाज को जागरूक करने वाली है और इसके प्रचार-प्रसार में प्रशासन को सहयोग करना चाहिए।
रिलीज से पहले सुरक्षा की मांग
फिल्म की रिलीज 11 जुलाई को तय है, जो सावन के पहले शुक्रवार यानी जुमा के दिन पड़ रही है। ऐसे में हिन्दू पक्ष ने प्रशासन से सिनेमाघरों के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की मांग की है। प्रतिनिधियों ने कहा कि फिल्म से भावनाएं जुड़ी हैं, इसलिए किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए पहले से चौकसी जरूरी है।


मुस्लिम पक्ष पहले ही कर चुका है विरोध
‘उदयपुर फाइल्स’ को लेकर विवाद पहले से जारी है। अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी ने फिल्म पर आपत्ति जताते हुए इसके प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग की थी। उनका कहना है कि फिल्म समाज में तनाव फैलाने का काम कर सकती है।

