Movie prime
Ad

वाराणसी रिंग रोड पर दो ट्रकों की भिड़ंत, चालक की मौत, दो गंभीर घायल

लोहरापुर गांव के सामने ओवरटेक के प्रयास में हुआ हादसा, मृतक आजमगढ़ का रहने वाला, घायलों का निजी अस्पताल में इलाज जारी

Ad

 
Accident News
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad
वाराणसी, भदैनी मिरर। लोहता थाना क्षेत्र के लोहरापुर गांव के सामने रिंग रोड फेज-2 पर शनिवार रात भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार में ओवरटेक की कोशिश में दो ट्रक आपस में टकरा गए, जिससे एक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ट्रक का चालक और खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
घटना की सूचना पर लोहता पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल अस्पताल भिजवाया। मृतक की पहचान सुरेंद्र यादव (42) निवासी मोलनापुर नत्थपट्टी, कप्तानगंज (आजमगढ़) के रूप में हुई है। डॉक्टरों ने अस्पताल पहुंचने पर सुरेंद्र को मृत घोषित कर दिया।
Ad
घायलों में चालक और खलासी की हालत गंभीर
वहीं, दूसरे ट्रक के चालक दिवाकर यादव (38) निवासी जैतपुर थाना अंबेडकरनगर और खलासी सूरज गौंड (28) निवासी सुरीश थाना शाहगंज (जौनपुर) को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हरहुआ से अकेलवा जा रहे थे दोनों ट्रक
Ad
Ad
पुलिस के अनुसार दोनों ट्रक हरहुआ की ओर से अकेलवा जा रहे थे। रिंग रोड फेज-2 पर लोहरापुर गांव के सामने तेज गति और ओवरटेक के प्रयास में यह हादसा हो गया। थानाध्यक्ष निकिता सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। मामले की जांच की जा रही है।
Ad
life line hospital
Ad

Ad