वाराणसी से दो किशोरियां लापता, अपहरण की रिपोर्ट दर्ज
15 और 16 वर्ष की हैं किशोरी, एक किशोरी गई थी स्कूल और दूसरी निकली थी काम से
काफी तलाश के बाद भी नही लगा पता तो परिजनों ने दी थाने में तहरीर
वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी के चौबेपुर और कपसेठी थाना क्षेत्रों से दो किशोरियां रहस्मय ढंग से लापता हो गई। परिजनों ने काफी तलाश के बाद थानों में तहरीर दी है। पुलिस मामले में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर दोनों की तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार चौबेपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की 15 वर्षीय हाईस्कूल की छात्रा सोमवार की सुबह स्कूल गई। इसके बाद घर नही लौटी। परिजनों ने काफी तलाश की लेकिन पता नही चला। इसके बाद परिजनों ने थाने में तहरीर दी। इसके अलावा कपसेठी थाना क्षेत्र के एक गांव से शनिवार की देर शाम 16 वर्षीय किशोरी लापता हो गई।



परिजनों के अनुसार किशोरी किसी काम से घर से बाहर निकली थी, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटी। इस मामले में पिता ने एक युवक पर संदेह जताते हुए अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है। किशोरियों की तलाश में पुलिस टीमें गठित की गई हैं। सर्विलांस की मदद ली जा रही है।

