Movie prime
Ad

पुलिस कमिश्नर के क्राइम मीटिंग में फेल हुए दो चौकी प्रभारी, हुए निलंबित

Ad

 
Pc
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

1) सीएम डैशबोर्ड में वाराणसी प्रदेश में सातवें स्थान पर

2) लाउडस्पीकर एवं डीजे के जब्तीकरण के साथ दर्ज होगी एफआईआर 

3) एसीपी के अनुमोदन के बाद ही जाँच रिपोर्ट का होगा निस्तारण 

वाराणसी, भदैनी मिरर। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने मंगलवार को लॉ एंड ऑर्डर के साथ ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए बैठक की. सीएम डैशबोर्ड में वाराणसी प्रदेश में सातवें नंबर पर है. इसको लेकर भी सीपी ने मातहतों के पेंच कसे. सीपी ने कहा कि सीएम डैशबोर्ड में दिये गये पैरामीटर के आधार पर हमारे कार्यों का मूल्यांकन होता है. निरन्तर पर्यवेक्षण से वाराणसी से हम सातवें स्थान पर है, इसमें सुधार की जरूरत है. इस दौरान सीपी ने दो चौकी प्रभारियों को निलंबित कर साफ संदेश दिया कि रुचि न लेने वाले चौकी या थाना प्रभारी सुधर जाए अन्यथा कार्रवाई तय है.
P.c
Dev Bhattacharya अनावश्यक रुप से विवेचना को लम्बित रखने एवं कार्यों में रुचि न लेने एवं समीक्षा बैठक में संतोषजनक कार्य न पाए जाने पर दरोगा जितेन्द्र कुमार वर्मा चौकी प्रभारी चाँदमारी थाना शिवपुर व दरोगा प्रशांत पाण्डेय चौकी प्रभारी लालपुर थाना लालपुर पाण्डेयपुर को सीपी ने निलंबित कर दिया. सीपी ने कहा कि सुगम यातायात व्यवस्था प्राथमिकता में है. अत्यधिक यातायात दबाव वाले चिन्हित 35 चौराहों/ स्थानों का प्रत्येक 2 घण्टे पर थाना, ट्रैफिक पुलिस और सीसीटीवी कन्ट्रोल रुम तीन स्तर से फीडबैक लिया जा रहा है. सीपी ने कहा कि फीडबैक के आधार पर विशेष यातायात योजना बनायी जाएगी.
Ad
Ad
Ad
Royal Hospital
सीपी ने स्पष्ट कहा कि प्रार्थना पत्रों के निस्तारण में आवेदक से सम्पर्क करना अनिवार्य होगा. आवेदक के असंतुष्ट होने पर असंतुष्टि के कारण का स्पष्ट उल्लेख करना होगा. निस्तारण की गुणवत्ता हेतु एसीपी के अनुमोदन के बाद ही जाँच रिपोर्ट का निस्तारण होगा. सीपी ने स्पष्ट कहा है कि सभी थानों में टॉप-10 अधिकारी, हिस्ट्रीशीटर व बीट वितरण की सूची बनायी जायेगी. व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, वित्तीय संस्थानों, नई बस रही कॉलोनियों में सीसीटीवी कैमरे की उपयोगिता व आवश्यकता के दृष्टिगत आम जनमानस/ व्यापारिक/ सामाजिक संगठनों को ब्रीफ कर सीसीटीवी कैमरे लगाने हेतु प्रेरित किया जाये. लाउडस्पीकर एवं डीजे के विरूद्ध हो रही कार्यवाही के क्रम में जब्तीकरण के साथ-साथ अभियोग भी पंजीकृत किये जाये.
Ad
Vikash Singh
 बैठक में अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश कुमार सिंह सहित समस्त पुलिस उपायुक्त, अपर पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त, थाना प्रभारी, चौकी/हल्का प्रभारी एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे.
Navneeta
Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB