Movie prime
Ad

रिंगरोड फेज टू पर रफ्तार की मार : अज्ञात वाहन ने ले ली दो मोपेड सवारों की जान

लोहता थाना क्षेत्र के खेवशीपुर गांव के सामने हुआ हादसा

Ad

 
lohata accident
WhatsApp Group Join Now

Ad

जंसा के भड़ाव गांव के रहनेवाले थे सहती यादव और रामविलास गुप्ता

वाराणसी, भदैनी मिरर। लोहता थाना क्षेत्र के खेवशीपुर गांव के सामने रिंगरोड फेज टू पर शनिवार की देर रात एक बजे अज्ञात वाहन की टक्कर से टीवीएस एक्सल मोपेड सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अस्पताल ले जाते समय दूसरे ने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। 

Ad
Ad
Ad

जानकारी के अनुसार जंसा थाना क्षेत्र के भडाव गांव के निवासी 52 वर्षीय सहती यादव, 40 वर्षीय रामविलास गुप्ता के साथ टीवीएस एक्सल मोपेड से अकेलवा से लोहरापुर जा रहे थे। रिंग रोड पर अचानक तेज रफ्तार में आया चार पहिया वाहन उनकी मोपेड में जोरदार टक्कर मारते भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस सहती यादव को दीनदयाल अस्पताल ले जा रही थी कि रास्ते में उनकी मौत हो गई। पुलिस दुर्घटना करनेवाले वाहन का पता लगा रही है। इस हादसे के बाद से गांव में मातम पसरा है। 

Ad
Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB