
वाराणसी में दो दर्दनाक घटनाएं: एक व्यक्ति ने की आत्महत्या, महिला की सर्पदंश से मौत
पार्वती नगर में 35 वर्षीय व्यक्ति ने की खुदकुशी, चिरईगांव की गीता देवी को सांप ने डसा; दोनों घटनाओं से इलाके में मातम का माहौल




वाराणसी,भदैनी मिरर। जिले में मंगलवार को दो अलग-अलग स्थानों पर हुई घटनाओं ने जनमानस को झकझोर दिया। कैंट थाना क्षेत्र स्थित पार्वती नगर कॉलोनी टकटकपुर में रहने वाले 35 वर्षीय उपेंद्र सिंह ने किचन में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं, चिरईगांव विकासखंड के ग्राम सभा सिरिस्ती में 45 वर्षीय गीता देवी की रसोई में सांप के काटने से मौत हो गई।


पार्वती नगर में फांसी से मौत
पुलिस के अनुसार मृतक उपेंद्र सिंह पुत्र स्व. सुरेंद्र सिंह मूलतः भगवानपुर, थाना लंका का निवासी था और हाल ही में 13 जुलाई को परिवार के साथ पार्वती नगर में किराए पर रहने आया था।
उनकी पत्नी प्रीति सिंह अजय विहार कॉलोनी में निफ्ट गर्ल्स हॉस्टल में गार्ड की नौकरी करती हैं। दंपति के दो बच्चे 14 वर्षीय बेटा और 9 वर्षीय बेटी हैं ।
सूत्रों के अनुसार उपेंद्र नशे का आदी था और पूर्व में भेलूपुर क्षेत्र में वाहन चोरी के आरोप में जेल भी जा चुका था। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं और मामले की जांच की जा रही है।


चिरईगांव में सांप के डसने से महिला की मौत
चिरईगांव के सिरिस्ती गांव में मंगलवार रात गीता देवी पत्नी बाबूलाल कनौजिया को उस समय सांप ने डस लिया जब वह रसोई में खाना बना रही थीं। डसते ही वह अचेत हो गईं और बच्चों के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। 108 एंबुलेंस से गीता देवी को नरपतपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतका अपने पीछे तीन पुत्र और तीन पुत्रियों को छोड़ गई हैं। सबसे छोटे बेटे और बेटी अभी पढ़ाई कर रहे हैं। इस घटना से पूरे गांव में दहशत और शोक का माहौल है।



