दो बाइकों की आपस में जोरदार टक्कर, एक की मौत

Updated: Mar 15, 2025, 21:23 IST

WhatsApp Group
Join Now


वाराणसी। लोहता थाना क्षेत्र के मोढ़ेला जीटी रोड पर शुक्रवार को दिन में लगभग 2 बजे दो बाइकों के आपस में हुई जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में राजातालाब थाना क्षेत्र के भदरासी कुटी निवासी बाइक सवार पवन प्रजापति (21) गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर में इलाज के भर्ती कराया, जहां पर डॉक्टरों ने घायल पवन कुमार प्रजापति को मृत घोषित कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया। मृतक पेंटिंग का काम करता था, वह दो भाइयों में सबसे बड़ा था।

