
पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला तुफैल वाराणसी में चढ़ा यूपी एटीएस के हत्थे
बनारस के आदमपुर थाना क्षेत्र के हनुमान फाटक का है रहनेवाला, दोषीपुरा से पकड़ा गया




यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के बाद अब तुफैल आया निशाने पर
600 पाकिस्तानियों के साथ नफीसा नामक महिला के संपर्क में था, पाकिस्तानी सेना में है महिला नफीसा का पति
वाराणसी, भदैनी मिरर। यूपी एटीएस ने वाराणसी से पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के मामले में तुफैल नामक जासूस को किया गया गिरफ्तार किया है। तुफैल वाराणसी के ही आदमपुर थाना क्षेत्र के हनुमान फाटक का रहनेवाला है। एटीएस ने सर्विलांस और मुखबिर की सूचना पर उसे दोषीपुरा से गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के अनुसार तुफैल पाकिस्तान को भारत के बारे में खुफिया जानकारी भेज रहा था और वह कई पाकिस्तानियों के संपर्क में था। वह आतंकी संगठन तहरीक ए लबबैक के नेता मौलाना शाद रिजवी के वीडियो व्हाट्सएप ग्रुपों में शेयर भी करता रहा। बाबरी मस्जिद का बदला लेने व शरीयत कानून लागू करने के मैसेज साझा करता था। तुफैल ने काशी के प्रमुख स्थल राजघाट, नमो घाट, ज्ञानवापी, रेलवे स्टेशन, लालकिला, जामा मस्जिद, निजामुद्दीन औलिया की फोटो पाकिस्तानियों को भेजी थी। इसके साथ ही वह पाकिस्तानी व्हाट्सएप ग्रुप के लिंक वाराणसी में शेयर करता था। तकि पाकिस्तान के साथ लोग जुड़ सकें। बताया जाता है कि तुफैल 600 पाकिस्तानियों के साथ नफीसा नामक पाकिस्तानी महिला के संपर्क में था। पाकिस्तानी महिला नफीसा का पति पाकिस्तानी सेना में है।


आपको बता दें कि ट्रैवल ब्लॉगर और यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की कहानी तो आपलोग जान ही चुके होंगे। पिछले दिनों हरियाणा के हिसार से पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में ज्योति को गिरफ्तार किया गया था। कई बार पाकिस्तान जानेवाली ज्योति के साथ करीब एक दर्जन लोगों को पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अब इनकी जासूसी की नई-नई कहानियां सामने आ रही हैं। इस दौरान गुरूवार को यूपी एटीएस ने तुफैल को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार करने की जानकारी दी। तुफैल ‘गजवा ए हिन्द’ करने, बाबरी मस्जिद का बदला लेने और भारत मे शरीयत लागू करने सम्बन्धी संदेश साझा करता था।


