दर्दनाक हादसा: ट्रक की अज्ञात वाहन से टक्कर, वाराणसी में खलासी की सिर कटकर मौत, ड्राइवर घायल
नेशनल हाईवे पर तड़के सुबह हुआ हादसा, मिर्जामुराद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, अज्ञात वाहन फरार
Nov 10, 2025, 10:39 IST
WhatsApp
Group
Join Now

वाराणसी, भदैनी मिरर। मिर्जमुराद क्षेत्र के कछवा रोड स्थित नेशनल हाईवे पर तड़के सुबह दर्दनाक हादसा हुआ। शुक्रवार सुबह करीब 4:30 बजे एक मौसमी फल लदा ट्रक प्रयागराज से वाराणसी की ओर जा रहा था। इसी दौरान कछवा रोड के पास एक चलती अज्ञात गाड़ी में पीछे से ट्रक जा भिड़ा। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार खलासी की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक की पहचान मनीष यादव (22 वर्ष) पुत्र राम मिलन यादव निवासी जरहा, रीवा (मध्य प्रदेश) के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जोरदार थी कि खलासी का सिर धड़ से अलग हो गया और शव ट्रक में फंस गया।
घटना की जानकारी मिलते ही मिर्जामुराद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं, घायल चालक राम सेवक यादव को स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।



हादसे के बाद मौका पाकर अज्ञात वाहन वाराणसी की ओर फरार हो गया। पुलिस ने मौके से साक्ष्य एकत्र कर फरार वाहन की तलाश शुरू कर दी है।


