Movie prime

महाकुंभ से रोडवेज को जबरदस्त मुनाफा, 45 दिनों में सालभर की कमाई पार

Ad

Ad
 
महाकुंभ से रोडवेज को जबरदस्त मुनाफा, 45 दिनों में सालभर की कमाई पार
WhatsApp Group Join Now
Ad

वाराणसी: महाकुंभ आयोजन ने उत्तर प्रदेश परिवहन निगम को जबरदस्त आर्थिक लाभ पहुंचाया। महज 45 दिनों में वाराणसी परिक्षेत्र की बसों ने वार्षिक आमदनी से भी अधिक कमाई कर ली। इस अवधि में 29.02 लाख यात्रियों ने सफर किया, जिससे परिवहन निगम को 38.76 करोड़ रुपये की आय हुई। खास बात यह रही कि कमाई के मामले में वाराणसी ग्रामीण डिपो सबसे आगे रहा।

Ad
महाकुंभ से रोडवेज को जबरदस्त मुनाफा, 45 दिनों में सालभर की कमाई पार

वार्षिक आमदनी को पीछे छोड़ा

परिवहन निगम वाराणसी परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक परशुराम त्रिपाठी के अनुसार, वर्ष 2024 में वाराणसी परिक्षेत्र की कुल आमदनी 30.76 करोड़ रुपये थी, जबकि पूरे साल में 24.42 लाख यात्रियों ने बसों से सफर किया था। वहीं, महाकुंभ के 45 दिनों में ही यह आंकड़ा पार हो गया और 38.76 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज हुई।

Ad

ग्रामीण डिपो ने मारी बाजी

महाकुंभ के दौरान वाराणसी ग्रामीण डिपो की बसों में सबसे ज्यादा 5.50 लाख यात्रियों ने यात्रा की, जिससे 7.41 करोड़ रुपये की आय हुई। दूसरी ओर, कैंट डिपो की बसों से 3.23 लाख यात्रियों ने सफर किया और इससे 5.13 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ।

महाकुंभ ने वाराणसी में परिवहन निगम की कमाई को नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया, जिससे सार्वजनिक परिवहन के महत्व को भी बल मिला।

Ad
महाकुंभ से रोडवेज को जबरदस्त मुनाफा, 45 दिनों में सालभर की कमाई पार
Ad

Ad