Movie prime
Ad

त्यौहारों में वाराणसी के 40 चौराहों पर दो-दो दरोगा रहेंगे तैनात, संवेदनशील इलाकों में बनेगी अस्थायी पुलिस पिकेट

त्योहारों में जाम से राहत और सुरक्षा के लिए पुलिस कमिश्नर ने दिए सख्त निर्देश, अपराधियों पर भी होगी कड़ी निगरानी

Ad

 
Police Commissioner
WhatsApp Group Join Now

Ad
वाराणसी। आगामी त्योहारों को देखते हुए शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी ने बड़ा कदम उठाया है। प्रमुख 40 चौराहों पर अब दो-दो दरोगाओं की ड्यूटी लगाई जाएगी। इन अधिकारियों की जिम्मेदारी होगी कि चौराहों पर किसी भी स्थिति में जाम न लगे और आवागमन निर्बाध बना रहे।
Traffic Meeting
रविवार को पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने यातायात लाइन सभागार में आयोजित यातायात व्यवस्था और अपराध समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी उपनिरीक्षक अपने-अपने क्षेत्र के मुख्य चौराहों के 100 मीटर दायरे में अतिक्रमण न होने दें और सड़क पर किसी भी प्रकार की पार्किंग या अवरोध तुरंत हटवाएं।
Ad
Ad
Ad
Traffic Meeting
कमिश्नर ने यातायात पुलिस को यह भी निर्देश दिया कि टूरिस्ट बसें सड़कों पर खड़ी न हों, और नो-एंट्री क्षेत्रों में मालवाहक वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
बैठक में उन्होंने गंभीर अपराधों में शामिल अभियुक्तों — जैसे हत्या, लूट और डकैती — के विरुद्ध गुंडा या गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने और उनकी हिस्ट्रीशीट खोलने के निर्देश भी दिए।
Ad
संवेदनशील क्षेत्रों में बनेगी अस्थायी पुलिस पिकेट
त्योहारों के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए अपर पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) शिवहरी मीना ने रविवार शाम शहर के कई इलाकों का निरीक्षण किया। उन्होंने थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित पैदल गश्त, मोटर पेट्रोलिंग और नाइट डोमिनेशन पेट्रोलिंग बढ़ाएं।
Ad
उन्होंने यह भी कहा कि सभी संवेदनशील और भीड़-भाड़ वाले इलाकों - जैसे चौकाघाट, लकड़ीमंडी, हरिश्चंद्र कॉलेज, मैदागिन चौराहा, कालभैरव मोड़, विश्वेश्वरगंज और राजघाट — में अस्थायी पुलिस पिकेट स्थापित किए जाएं।
त्योहारों के दौरान पुलिस की इन सख्त व्यवस्थाओं का उद्देश्य है कि शहर में न केवल यातायात सुचारू रहे, बल्कि अपराध पर भी पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके।
Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB