Movie prime

बिना जीएसटी की पर्ची देकर वसूली करने से खफा है टोटो यूनियन, कहा- इससे सरकार की होगी राजस्व वृद्धि...

Ad

Ad
 
WhatsApp Group Join Now
Ad

वाराणसी, भदैनी मिरर। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के बार-बार चेतावनी दिए जाने के बाद भी शहर के विभिन्न हिस्सों में ई-रिक्शा (टोटो) से बिना जीएसटी वाली पर्ची देकर चालकों से वसूली करने से अखिल भारतीय टोटो (ई-रिक्शा) यूनियन में आक्रोश है. यूनियन के अध्यक्ष प्रवीण काशी ने पत्रकारवार्ता कर कहा कि जब हर जगह जीएसटी है तो यहां क्यों नहीं? जीएसटी की पर्ची देने से सरकार के कोष में राजस्व की वृद्धि होगी.

Ad

प्रवीण काशी ने कहा कि नगर आयुक्त के द्वारा एम पास मशीन से पर्ची काटने का आदेश दिए जाने के बावजूद अवैध प्रिंटेड पर्ची ठेकेदार के माध्यम से बांटी जा रही. टोटो वालों के पर्ची लेने से मना करने पर ठेकेदार के द्वारा डर दिखा कर, धमका कर यह वसूली जारी है.

प्रवीण काशी ने कहा कि इस बारे में सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव तक टोटो चालकों ने शिकायत दर्ज कराई पर कोई गम्भीर कार्रवाई नहीं हो रही. जिससे टोटो चालकों में रोष व्याप्त है. टोटो चालकों का कहना है कि यदि हम ठेकेदार का विरोध करेंगे तो वो हमें जान-माल की धमकी दे रहे. पत्रकारवार्ता में यूनियनअध्यक्ष के आलावा जुबेर खान बागी, शशिकांत, बबलू और प्रशांत पाठक पत्रकारों से वार्ता के समय मौजूद थे.

Ad

Ad

Ad