
काशी के मेरे परिवारजनों कल का दिन विशेष है, काशी पहुँचने से पहले PM मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा संदेश
काशी को पीएम मोदी की 2183 करोड़ की 52 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास की देंगे सौगात, किसानों को मिलेगी पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त




वाराणसी, भदैनी मिरर। रक्षाबंधन पर्व से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर शनिवार को पहुंच रहे हैं। यह उनका 51वां काशी दौरा है। इस बार काशी को 2183.45 करोड़ रुपये की कुल 52 परियोजनाएं मिलने जा रही हैं, जिनमें 565.35 करोड़ की 14 परियोजनाओं का लोकार्पण और 1618.10 करोड़ की 38 परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा।
काशी पहुँचने से पहले ही पीएम मोदी ने अपने एक्स (पहले ट्वीटर) पर सन्देश लिखा। पीएम मोदी ने लिखा- काशी के मेरे परिवारजनों के लिए कल 2 अगस्त का दिन बहुत विशेष है। सुबह करीब 11 बजे शिक्षा, स्वास्थ्य, स्पोर्ट्स, टूरिज्म और कनेक्टिविटी से जुड़े कई प्रोजेक्ट का उद्घाटन और शिलान्यास करूंगा। इस अवसर पर पीएम-किसान की 20वीं किस्त जारी करने का भी सौभाग्य मिलेगा।


प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा सेवापुरी विधानसभा के बनौली (कालिका धाम) गांव में प्रस्तावित है। इस दौरान वह पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त देश के 9.70 करोड़ से अधिक किसानों को जारी करेंगे। इसमें काशी के लगभग 2.21 लाख किसान भी लाभान्वित होंगे।
काशी के मेरे परिवारजनों के लिए कल 2 अगस्त का दिन बहुत विशेष है। सुबह करीब 11 बजे शिक्षा, स्वास्थ्य, स्पोर्ट्स, टूरिज्म और कनेक्टिविटी से जुड़े कई प्रोजेक्ट का उद्घाटन और शिलान्यास करूंगा। इस अवसर पर पीएम-किसान की 20वीं किस्त जारी करने का भी सौभाग्य मिलेगा।…
— Narendra Modi (@narendramodi) August 1, 2025
लोकार्पित होने वाली 14 प्रमुख परियोजनाएं (₹565.35 करोड़)


- वाराणसी-भदोही मार्ग का 4 लेन चौड़ीकरण – ₹269.10 करोड़
- हरदत्तपुर रेलवे स्टेशन के पास आरओबी – ₹42.22 करोड़
- रामनगर में पीएसी के लिए बहुउद्देशीय हॉल – ₹2.54 करोड़
- सीएसआर अंतर्गत 8 घाटों का पुनर्विकास – ₹22.00 करोड़
- कालिका धाम मंदिर का पर्यटन विकास – ₹2.56 करोड़
- लालपुर खेल स्टेडियम में हॉकी मैदान – ₹4.88 करोड़
- तिलमापुर तालाब सौंदर्यीकरण – ₹1.77 करोड़
- डॉग केयर सेंटर और एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर – ₹1.85 करोड़
- 53 विद्यालय भवनों की मरम्मत – ₹7.89 करोड़
- होमी भाभा कैंसर संस्थान में मशीनें – ₹73.30 करोड़
- जल जीवन मिशन के तहत 47 योजनाएं – ₹129.97 करोड़
- दुर्गाकुंड जीर्णोद्धार – ₹3.40 करोड़
- गोसांईपुर-अहिरौली मार्ग – ₹1.86 करोड़
- छितौनी कोट मार्ग का सुदृढ़ीकरण – ₹2.01 करोड़
शिलान्यास होने वाली 38 परियोजनाएं (₹1618.10 करोड़):
- राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज – ₹85.72 करोड़
- नक्सल क्यूआरटी हेतु बैरक – ₹1.54 करोड़
- करखियांव सौंदर्यीकरण – ₹18.26 करोड़
- कर्दमेश्वर महादेव मंदिर पर्यटन विकास – ₹4.87 करोड़
- कपिलधारा-थाईवर मंदिर लाइटिंग – ₹2.49 करोड़
- संपूर्णानंद यूनिवर्सिटी भवनों का नवीनीकरण – ₹8.23 करोड़
- मुंशी प्रेमचंद के घर का संग्रहालय – ₹11.82 करोड़
- छितमपुर सड़क चौड़ीकरण – ₹30.67 करोड़
- बाबतपुर–चौबेपुर मार्ग निर्माण – ₹51.95 करोड़
- दालमंडी मार्ग चौड़ीकरण – ₹215.88 करोड़
- अधिवक्ता कक्ष निर्माण – ₹4.95 करोड़
- लहरतारा–कोटवा मार्ग चौड़ीकरण – ₹21.70 करोड़
- गंगापुर मार्ग चौड़ीकरण – ₹20.29 करोड़
- मोहनसराय–गंगापुर मार्ग चौड़ीकरण – ₹16.11 करोड़
15-17. हरसोस–सुईचक–गंगापुर मार्ग के विभिन्न खंड – ₹24.95 से ₹24.99 करोड़ प्रत्येक
18. फूलपुर–सिंधोरा मार्ग पर ओवरब्रिज – ₹52.33 करोड़
19. स्मार्ट डिस्ट्रीब्यूशन, अंडरग्राउंड केबलिंग – ₹881.56 करोड़
20. उपनिबंधन कार्यालय, गंगापुर – ₹2.29 करोड़

21. 21 पार्कों का सौंदर्यीकरण – ₹11.44 करोड़
22. अस्सी घाट मल्टीलेवल पार्किंग – ₹9.84 करोड़
23. शहीद उद्यान जीर्णोद्धार – ₹7.5 करोड़
24. बंसीधर अपार्टमेंट तक अपग्रेडेशन – ₹6.77 करोड़
25. वाराणसी के 7 तालाबों का जलशोधन – ₹6.28 करोड़
26. पीलीकोठी कचरा स्टेशन – ₹5.69 करोड़
27-29. तीन सिटी फैसिलिटी सेंटर्स – ₹5.38 करोड़ प्रति यूनिट
30 घाटों का जीर्णोद्धार – ₹4.66 करोड़
31. लक्ष्मीकुंड शोधन – ₹4.5 करोड़
32. पूजा प्लेटफार्म व चेंजिंग रूम – ₹1.87 करोड़
33. सूजाबाद नाले का शोधन – ₹1.41 करोड़
34. अर्बन मियावाकी फॉरेस्ट पार्क – ₹1.29 करोड़
35. आशापुर फूड स्ट्रीट – ₹1.08 करोड़
36. राजकीय हाई स्कूलों का पुनरुद्धार – ₹2.87 करोड़
37. नवीन जिला पुस्तकालय – ₹19.71 करोड़
प्रधानमंत्री के स्वागत की तैयारियां जोरों पर
बीजेपी नेताओं का दावा है कि पीएम मोदी की जनसभा में 50 हज़ार से अधिक लोग शामिल होंगे। आयोजन स्थल को 20 सेक्टरों में विभाजित किया गया है, जिनमें महिला, दिव्यांग, किसान, वीआईपी, और मीडिया के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। शहरभर में 1000 से अधिक होर्डिंग्स, झंडे, और स्वागत द्वार लगाए गए हैं।

