Movie prime

प्राथमिक विद्यालय में सो रहे थे तीन मास्टर साब, हुए सस्पेंड

Ad

Ad
 
प्राथमिक विद्यालय में सो रहे थे तीन मास्टर साब, हुए सस्पेंड
WhatsApp Group Join Now
Ad

वाराणसी, भदैनी मिरर। हरहुआ ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय पुआरीखुर्द में अध्यापकों ने एक कमरे को बेडरूम बना दिया था. बीएसए मंगलवार को जांच करने पहुंचे तो दंग रह गए. तीन अध्यापक सोते हुए मिले. जिसके बाद बीएसए डॉ. अरविंद कुमार पाठक का पारा चौथे आसमान पर चढ़ गया. बीएसए ने तीनों अध्यापकों को तत्काल निलंबित करते हुए प्रधानाध्यापक के खिलाफ भी कार्रवाई की संस्तुति की है.

Ad

बीएसए डॉक्टर अरविंद पाठक ने बताया कि उन्हें इसकी शिकायत मिलती थी, उसकी जांच के लिए ही मंगलवार दोपहर 2 बजे प्राथमिक विद्यालय पहुंचे थे. बताया कि विद्यालय में अध्यापकों की अनुशासनहीनता का आलम यह था कि विद्यालय के पीछे एक कक्ष को रंगाई पुताई करके उसमें कालीन एवं गद्दा बिछा करके शयन कक्ष बनाया गया था. साथ ही बगल में एक फोल्डिंग बेड रख करके शयन कक्ष बनाया गया था. जिस पर तीन अध्यापक संजय कुमार, संतोष कुमार मिश्र और गिरीश प्रसाद सोते हुए पाए गए. जैसे ही बीएसए कक्ष में प्रवेश किए, तीनों कमरे से बाहर भागे. बीएसए ने तीनों को निलंबित कर दिया.

Ad

विद्यालय के निरीक्षण में भी गजब का खेल दिखा. बताया कि विद्यालय में 313 बच्चों का पंजीकरण है, जिसमें मात्र 156 ही उपस्थित है. जबकि विद्यालय में 13 स्टाफ है, जिसमें 7 लोग ही उपस्थित थे, जिसमें 3 सो रहें थे. तीन लोग हस्ताक्षर कर गायब मिले. 6 लोग अनुपस्थित है. जिसमें दो महिलाएं सीसीएल और मेडिकल अवकाश पर थी. निरीक्षण में कक्षा 2 और 4 की पुस्तकों की लगभग 100 प्रतियां बिस्तर पर पड़ी थी, जिसे बांटा नहीं गया था.

Ad

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इस घोर अनुशासनहीनता मानते हुए प्रधानाध्यापक को दोषी मानते हुए कि बिना प्रधानाध्यापक के मिली भगत के कोई अध्यापक विद्यालय को शयन कक्ष नहीं बना सकता एवं विद्यालय से अनुपस्थित नहीं हो सकता है. प्रधानाध्यापक के विरुद्ध कार्रवाई की संस्तुति कर दी. अनुशासनिक कार्यवाही की जांच खंड शिक्षा अधिकारी स्कंद गुप्त ,
खंड शिक्षा अधिकारी पिंडरा, खंड शिक्षा अधिकारी सेवापुरी एवं खंड शिक्षा अधिकारी चिरईगांव द्वारा की जाएगी.

प्राथमिक विद्यालय में सो रहे थे तीन मास्टर साब, हुए सस्पेंड
Ad

Ad