बंद मकान और मंदिरों को निशाना बनानेवाला शातिर चोर बलराम गिरफ्तार
चोलापुर थाना क्षेत्र के नियार का रहनेवाला है बल्लू मिश्रा, चुरामनपुर में रहकर देता रहा वारदात को अंजाम
स्कूटी से घूमकर करता रहा रेकी और करता था चोरियां
वाराणसी, भदैनी मिरर। मंडुवाडीह पुलिस ने बंद मकानों और मंदिरों को निशाना बनानेवाले शातिर चोर बलराम मिश्रा उर्फ बल्लू को नाथुपुर क्रासिंग से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से मंदिरों से चुराये गये पीतल के 24 घंटे, बीएलडब्ल्यू कंदवा से मकान से चुराई गई सोने की चेन, 88 ग्राम चांदी, 1580 रूपये और घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद किया है।



बलराम रहनेवाला तो चोलापुर थाना क्षेत्र के नियार का है। लेकिन यहां लोहता थाना क्षेत्र के चुरामनपुर में रहकर चोरियां करता रहा। डीसीपी वरूणा जोन प्रमोद कुमार ने बताया कि पूछताछ में बलराम ने बताया कि पीतल के घंटे उसने नाथूपुर शिव मंदिर और डीह बाबा मंदिरों से चुराये थे। इसके अलावा उसने बीएलडब्ल्यू स्थित बंद मकान में चोरी की थी। पुलिस का कहना है कि वह इसके अलावा कई अन्य चोरियों में शामिल रहा। स्कूटी से वह घूमकर पहले रेकी करता रहा। फिर मौका पाकर चोरियां करता रहा। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।

