Movie prime

हत्या, एससीएसटी सहित आर्म्स एक्ट में दोषमुक्त हुए आरोपी, वर्ष 2009 का है पूरा मामला

Ad

Ad
 
हत्या, एससीएसटी सहित आर्म्स एक्ट में दोषमुक्त हुए आरोपी, वर्ष 2009 का है पूरा मामला
WhatsApp Group Join Now
Ad

वाराणसी, भदैनी मिरर। हत्या, एससी/एसटी सहित आर्म्स एक्ट के चार मामले में अभियुक्त रिंकू सिंह, विकास सिंह सहित चार लोगों को कोर्ट ने दोषमुक्त कर दिया. विशेष न्यायाधीश (अनूसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति अधिनियम) देव कान्त शुक्ला की कोर्ट ने पत्रावलियों और साक्ष्य के परीक्षण के बाद अभियोजन और बचाव पक्ष की दलीलों के बाद अभियुक्तों को राहत दे दी. बचाव पक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता के.एन सिंह और अधिवक्ता रतन सिंह ने पक्ष रखा.

Ad

अभियोजन पक्ष के मुताबिक बाबूलाल चमार निवासी कनकपुर ( रोहनियां) ने 4 मई 2009 को थानाध्यक्ष रोहनियों को तहरीर दी कि वादी तथा उसके गाँव के होरीलाल से पुराना नाली विवाद का मुकदमा चल रहा है. जिसको सुलह कराने के लिये उसके गॉव के रिंकू सिंह, विकास सिंह, अनिल सिंह, शीन्टू सिंह ने एक सप्ताह पूर्व वादी के भाई मुन्ना को विकास सिंह के दरवाजे पर बुलवाया था. जिस पर वादी के भाई ने कहा कि हम सुलह नहीं करेंगे. इसी बात पर रिंकू सिंह वगैरह जातिसूचक व मॉ की गाली देते हुये कहे कि हम लोगों की बात नहीं मानोगे तो तुमको जिन्दा भी नहीं छोड़ेंगे. इसी रंजिश को लेकर 3 मई 2009 को समय करीब 20:30 बजे कनकपुर तिराहे के पास रिंकू होरीलाल, विकास सिंह, अनिल सिंह, शीन्टू सिंह एक राय होकर वादी के भाई की हत्या करने की नियत से गाली गुप्ता व धमकी देते हुये कट्टा, चाकू व राड लाठी लेकर मारने लगे. शोर सुनकर वादी तथा उसके मामा फौजीलाल व गाँव के नन्दलाल व छोटेलाल टार्च लेकर मौके पर पहुँचे तो देखा कि रिंकू, विकास अपने हाथ में कट्टा, चाकू व अनिल सिंह व शीन्टू सिंह राड, चाकू व होरीलाल सरिया, डण्डा लिये वादी के भाई को मार रहे थे. बचाव के लिये हम लोग आगे बढ़े तो हमलोगों की भी हत्या करने की नियत से फायर करने लगे तथा वादी के भाई को घायल अवस्था में ही साईकिल सहित लेकर भागने लगे. रिंकू सिंह व विकास सिंह वादी के भाई को मोटरसाइकिल पर बैठा लिये.

Ad

रात भर हम लोग अपने भाई की तलाश करते रहे लेकिन भाई नहीं मिला. सुबह होने पर देखा गया कि वादी के भाई की लाश व साइकिल मारपीट के स्थान से करीब 500 मीटर दूर रमेश सिंह के बाग में पेड़ के उपर बंधा मिला तथा साइकिल नीचे गिरी पड़ी मिली. शरीर पर अनेको घाव के निशान दिखाई दे रहे थे. इस घटना के फलस्वरूप गॉव कनकपुर, हरिनामपुर, कचहरिया में भय, दहशत एवं आतंक का वातावरण हो चुका है. इतनी घातक निर्ममतापूर्वक की गयी हत्या के कारण सभी गॉव के किसान एवं महिलायें बच्चे दहशत की वजह से घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं. लाश पेड़ पर लटकी पड़ी थी.

Ad
हत्या, एससीएसटी सहित आर्म्स एक्ट में दोषमुक्त हुए आरोपी, वर्ष 2009 का है पूरा मामला
Ad

Ad