Movie prime
Ad

नगर आयुक्त ने रविंद्रपुरी से भवनिया पोखरी तक किया निरीक्षण, लापरवाही पर सुपरवाइजर समेत दो कर्मचारियों की सेवा समाप्ति के निर्देश

अतिक्रमण हटाने और ठेले-गुमटियों पर सख्ती

Ad

 
..
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

वाराणसी, भदैनी मिरर। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने सोमवार को रविंद्रपुरी, दुर्गाकुंड और भवनियां पोखरी क्षेत्रों का निरीक्षण कर कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए। निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था में लापरवाही पाए जाने पर उन्होंने दो आउटसोर्स कर्मचारियों की सेवा समाप्त करने के निर्देश दिए, वहीं कई क्षेत्रों में सीवर चैंबर की सफाई, अतिक्रमण हटाने, जल निकासी सुधार, स्ट्रीट लाइट मरम्मत और अवैध पशुपालन पर कार्रवाई के निर्देश भी दिए।

Ad
Ad

..

सीवर चैंबर की सफाई और जलनिकासी पर जोर

नगर आयुक्त ने रविंद्रपुरी स्थित किनाराम बाबा आश्रम के पास सीवर पीट की सफाई कराने के निर्देश दिए ताकि बारिश के समय जलनिकासी में दिक्कत न हो। साथ ही रोड किनारे कैच पीट बनाए जाने, और सीवर चैंबरों के इंटरकनेक्शन को सुनिश्चित करने का आदेश दिया ताकि बाद में सड़क निर्माण के दौरान तोड़फोड़ न करनी पड़े।

Ad
Ad

अतिक्रमण हटाने और ठेले-गुमटियों पर सख्ती

रविंद्रपुरी मार्ग पर जगह-जगह लगे ठेले, खुमचे और गुमटियों के कारण ट्रैफिक बाधित होने और गंदगी फैलने की शिकायत पर नगर आयुक्त ने संयुक्त अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने के निर्देश दिए। दुर्गाकुंड स्थित कबीर नगर पार्क के बाहर, इमामबाड़ा के पास और वेंडिंग जोन क्षेत्रों में भी अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने को कहा गया।

Ad

..

सेवा में लापरवाही पर दो कर्मचारी बर्खास्त

रविंद्रपुरी के लेन नंबर 10 में गंदगी का अंबार मिलने और सफाई व्यवस्था बदहाल पाए जाने पर नगर आयुक्त ने आउटसोर्स सुपरवाइजर बसंत कुशवाहा, कर्मचारी मधु (पत्नी जितेंद्र) और आकाश (पुत्र मुन्ना) की सेवा समाप्त करने के आदेश दिए। साथ ही वहां नियमित सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।

डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन और डिसिल्टिंग पर सख्ती

स्थानीय लोगों की शिकायत पर नगर आयुक्त ने कहा कि डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन समय पर सुनिश्चित किया जाए। सीवर डिसिल्टिंग के बाद गली में पड़े मलबे को भी तुरंत हटाने के निर्देश दिए गए।

life line hospital new

सीवर ओवरफ्लो और जलजमाव की समस्या का समाधान

दुर्गाकुंड के कबीर नगर पार्क नंबर 2 के पीछे, बनारसी चाय वाले के पास सीवर ओवरफ्लो की शिकायत पर अतिक्रमण हटाने और तत्काल सीवर सफाई कराने का आदेश दिया गया। वहीं गली मार्ग के क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत के लिए केसी ड्रेन के साथ रोड निर्माण का प्रस्ताव बनाने को कहा गया।

पशुपालन पर शिकंजा और पथवे में पार्किंग पर रोक

रविंद्रपुरी में अवैध पशुपालन और गोबर के नालियों में बहाने की शिकायत पर नगर आयुक्त ने डेरी के पशुओं को जब्त करने की कार्यवाही करने का आदेश दिया। दुर्गाकुंड आनंद पार्क के पास, पाथवे पर अवैध वाहन पार्किंग पर रोक लगाते हुए वहां वेंडिंग जोन विकसित करने का प्रस्ताव मांगा गया।

स्ट्रीट लाइट और खंडहर की भूमि पर कार्रवाई

दुर्गाकुंड क्षेत्र में कई स्ट्रीट लाइट खराब और लाइट पोल टेढ़े पाए गए, जिन्हें ठीक कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही खंडहर भूमि की आड़ में बनी अवैध दुकानों को हटाने और भूमि की पैमाइश कर रिपोर्ट देने को कहा गया।

वेस्ट टू एनर्जी प्लांट की स्थिति का जायजा

भवनियां पोखरी स्थित वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का निरीक्षण करते हुए नगर आयुक्त ने प्लांट की बाउंड्री वॉल और मशीनों की पेंटिंग जल्द कराने के निर्देश दिए।

इस निरीक्षण के दौरान भेलूपुर जोनल अधिकारी कृष्ण चंद, जलकल महाप्रबंधक अनूप सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, पशु चिकित्साधिकारी, सहायक अभियंता एवं अवर अभियंता (मार्ग प्रकाश) सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB