Movie prime
Ad

शरारती तत्वों ने दुकान में लगाई आग, आखों के सामने गुमटी समेत सामानों को बबार्द होते देख बिलखने लगा दुकानदार

मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के चक्रपानपुर में मंगलवार की रात हुई घटना

Ad

 
Varanasi
WhatsApp Group Join Now

Ad

ग्रामीणों ने पाया आग पर काबू, सूचना पर पहुंची पुलिस, किया मौका मुआयना

मिर्जामुराद, भदैनी मिरर। मिर्जामुराद क्षेत्र के चक्रपानपुर गांव में मंगलवार की देर रात एक गुमटी में शरारती तत्वों ने आग लगा दी, जिससे दुकान में रखे 6 हजार नगदी सेमत परचून का लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। दुकानदार सुरेंद्र राजभर ने बताया कि गांव में ही गुमटी में परचून की दुकान चलाता है। रात में रोज की भांति 8.30 बजे दुकान बंद कर घर चला गया।

Ad
Ad
Ad

dukandar

कुछ घंटे बाद गांव की एक महिला ने देखा की गुमटी के अंदर आग लगी और समान धू-धू कर जल रही है। उसने इसकी सूचना दुकानदार को दी। आनन-फानन में दुकानदार अपने बेटे सूरज के साथ दुकान पहुंचा। देखते ही देखते भीड़ इकट्ठा हो गई। अपनी ही आखों के सामने दुकान को जलता देख दुकानदार बिलखने लगा। उसने बताया कि गुमटी में आग की वजह से दुकान में रखे 6 हजार नगदी समेत लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। इस दौरान ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग बुझाया और इसकी सूचना मिर्जामुराद पुलिस को दी।

Ad

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया। वही पीड़ित ने बुधवार की सुबह मिर्जामुराद थाने शरारती तत्वों के खिलाफ लिखित तहरीर दी। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर के सहारे शरारती तत्वों की पहचान में जुट गई है। पुलिस को शक है कि आसपास के किसी व्यक्ति ने ही रंजिशवश आग लगाई है। 

Ad
Ad