Movie prime

युवती ने बारात जाने से पहले दूल्हे को रोका, थाने पहुंचा मामला, छोटे भाई के सिर बंधा सेहरा

पहले से शादी का दावा कर युवती ने मचाया हंगामा, दस्तावेज दिखाकर रोकी दूसरी शादी

Ad

 
Shadi News
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

पंचायत और पुलिस के प्रयासों के बाद दूल्हे की जगह छोटे भाई की निकली बारात

वाराणसी, भदैनी मिरर। कपसेठी थाना क्षेत्र के झम्मनपुर गांव में रविवार की शाम उस समय अजीबो-गरीब स्थिति उत्पन्न हो गई जब एक युवक की शादी की खुशियों के बीच उसका भूतकाल आकर खड़ा हो गया. दूल्हा नंदलाल जब पूरी तैयारी के साथ बारात ले जाने वाला था, तभी एक युवती ने आकर हंगामा करते हुए शादी रोक दी. युवती ने दावा किया कि वह पहले से ही नंदलाल की पत्नी है और बिना तलाक के वह दूसरी शादी नहीं कर सकता. मामला बढ़ते-बढ़ते थाने तक पहुंचा और अंत में पंचायत के बाद फैसला हुआ कि दूल्हा बदल दिया जाए. फिर छोटे भाई सुरेंद्र कुमार के सिर पर सेहरा बंधा और वही बारात लेकर लोहता पहुंचा.
यह है पूरा घटनाक्रम
झम्मनपुर निवासी नंदलाल पुत्र दीनानाथ की शादी रविवार को लोहता क्षेत्र में तय थी. घर में बारात की तैयारी जोरों पर थी, बाजे-गाजे बज रहे थे, परिजन उत्सव के मूड में थे. तभी अचानक लंका थाना क्षेत्र के नयपुरा डाफी गांव की रहने वाली एक युवती वहां पहुंची और शादी समारोह में हंगामा शुरू कर दिया.
Ad
थाने में शादी का दावा और दस्तावेज पेश
संजना का आरोप था कि वर्ष 2023 में कपसेठी थाना परिसर में नंदलाल से उसकी शादी हो चुकी है. वह अपने साथ शादी के दस्तावेज भी लाई थी, जिसे उसने पुलिस और मौजूद लोगों के सामने प्रस्तुत किया. युवती ने यह भी बताया कि शादी के बाद उन्होंने एक रात साथ में बिताई थी, फिर वह अपने मायके चली आई और तब से नंदलाल ने उससे दूरी बना ली.
Ad
112 नंबर और पुलिस की इंट्री 
विवाद बढ़ता देख युवती ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को मौके पर बुला लिया. कपसेठी पुलिस दूल्हा नंदलाल और युवती को थाने लेकर आई. वहां दोनों पक्षों में काफी देर तक पंचायत और बातचीत का सिलसिला चला. नंदलाल के परिजनों ने युवती के दावे को खारिज करते हुए दूसरी शादी कराने की जिद पकड़ी, लेकिन युवती अड़ी रही कि वह पहले से विवाहित है और यह दूसरी शादी गैरकानूनी है.
Ad
समझौता नहीं बन सका, छोटा भाई बना दूल्हा
काफी समझाने-बुझाने और मान-मनौव्वल के बाद भी जब कोई हल नहीं निकला, तब परिजनों ने नंदलाल के छोटे भाई सुरेंद्र कुमार को दूल्हा बनाने का फैसला लिया. फिर सुरेंद्र के सिर सेहरा बांधा गया और शाम को बारात उसी की अगुवाई में लोहता रवाना हो गई. वहीं, नंदलाल और युवती देर रात तक थाने में ही मौजूद रहे और पुलिस पूरे मामले की कानूनी जांच में जुटी रही.
पुलिस ने क्या कहा?
कपसेठी थाना प्रभारी ने बताया कि युवती द्वारा प्रस्तुत विवाह प्रमाण से संबंधित दस्तावेजों की जांच की जा रही है. अगर दस्तावेज सही पाए जाते हैं, तो नंदलाल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं युवती के बयान के आधार पर आगे की वैधानिक प्रक्रिया अपनाई जा रही है.
Navneeta
Ad

Ad